मध्यप्रदेश

सब्यसाची के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर विवाद: नरोत्तम बोले-24 घंटे में नहीं हटया ऐड तो होगी कठोर कार्रवाई

भोपाल। डाबर Dabur() के बाद डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Designer Sabyasachi Mukherjee) के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन (Advertisements with mangalsutra) पर विवाद शुरू हो गया है। अब इस विज्ञापन पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कड़ी आपत्ति जताई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंगलसूत्र में भगवान-शिव पार्वती (Lord Shiva Parvati) का स्वरूप है। हमारी संस्कृति में बहुत ही सम्मानित आभूषण है, हम सब इसका आदर करते है। सब्यसाची की तरफ से जारी किए नए आभूषण विज्ञापन में मंगलसूत्र का विज्ञापन नग्नतापूर्ण है और घोर आपत्तिजनक है, यदि इस विज्ञापन को हटाया नहीं गया तो कठोर कार्रवाई (stern action) होगी।

गृगमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट (Tweet) के जरिए एक वीडियो जारी किया है। साथ ही उन्होंने इसपर लिखा भी है कि, फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक (Advertisement of mangalsutra is very objectionable) और मन को आहत करने वाला है। अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया, तो#SabyasachiMukherjee के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई (legal action) की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर उनमें हिम्मत तो दूसरे धर्म के खिलाफ करें। उसके बाद हमें भी समझ में आएगा कि वह मर्द के बच्चे हैं।

मंगलसूत्र शिव-पार्वती का है प्रतीक
राज्य के गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, ‘मंगलसूत्र में भगवान-शिव पार्वती का स्वरूप है। हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला भाग देवी पार्वती और काला भाग भगवान शिव का प्रतीक है, जो महिला और उसके पति की रक्षा करता है। मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखी हो जाता है।’ उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में मंगलसूत्र का बड़ा महत्व है, हम सब इसका आदर करते हैं।

विज्ञापन हिंदू संस्कृति के खिलाफ
सब्यसाची के मंगलसूत्र विज्ञापन में एक महिला को कम गर्दन वाली पोशाक पहने और एक पुरुष के साथ अकेले और अंतरंग स्थिति में दिखाया गया था। डिजाइनर द्वारा इन तस्वीरों को साझा करने के बाद विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया का एक वर्ग ने इसे हिंदू संस्कृति (Hindu culture) के खिलाफ और अश्लील करार दिया।

क्या है एड का विवाद
न्यू ज्वैलरी के प्रोमोशनल एडवरटाइजमेंट में हेट्रोसेक्सुअल और सेम सेक्स के कपल द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र को पहनकर पोज करते हुए दिखाई दिए। ये सब्यसाची के इंटीमेट ज्वैलरी कलेक्शन का हिस्सा है। इन फोटोज में मॉडल्स अंडरगारमेंट्स पहनकर मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रही हैं।

बता दें कि इससे पहले डाबर का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। विज्ञापन में दो युवतियों को एक साथ करवाचौथ मनाते दिखाया गया था। डाबर के इस विज्ञापन को भी लोगों ने हिंदु धर्म के खिलाफ बताया था। हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button