मध्यप्रदेश

वीरता को सलाम: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा भोपाल, सैन्य सम्मान के साथ कल दी जाएगी अंतिम विदाई

भोपाल। कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor helicopter accident) का शिकार हुए वायुसना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Air Force Group Captain Varun Singh) का पार्थिव शरीर (mortal remains) सेना के प्लेन से गुरुवार दोपहर 2.35 बजे भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) लाया गया। बाद में पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक से भोपाल स्थित सन सिटी कॉलोनी में उनके घर ले जाया गया। इस दौरान मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) भी मौजूद रहे। अब उनका अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को बैरागढ़ में पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

खबर के मुताबिक जैसे ही ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर बैरागढ़ पहुंचा वैसे ही अपने लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने वरुण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि अमर शहीद के परिवार (Amar Shaheed’s family) को हम एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि (Samman Nidhi of one crore rupees) भेंट करेंगे। साथ ही परिजन से बात कर घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवार की भावना का ध्यान रखते हुए वरुण सिंह की स्मृति में उनकी प्रतिमा या किसी संस्था का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भारत माता के सच्चे सपूत शौर्य के प्रतीक वीर योद्धा वरुण सिंह जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि वे अद्भुत और अद्वितीय योद्धा थे। उन्होंने पहले भी मौत को मात दी थी। अब वे हमारे बीच नहीं हैं। उनका अंतिम संस्कार (Funeral) पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

दर्शन के लिए रखा जाएगा
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर दोपहर ढाई बजे सेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचा। उसे एयरपोर्ट रोड स्थित इन्नर कोर्ट कॉलोनी में ले जाया जाएगा, जहां कैप्टन वरुण के पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह रहते हैं। सेना के प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम दर्शनों की व्यवस्था की है। रात में कैप्टन वरुण की देह 3 ईएमई सेंटर में स्थित सैन्य अस्पताल (Military Hospital located in 3 EME Center) में रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार 17 दिसंबर को सुबह 11 से 12 बजे के मध्य बैरागढ़ विश्राम घाट पर होगा।

बुधवार को बेंगलुरु के सैनिक अस्पताल में हुई थी मौत
8 दिसंबर को तामिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना के विमान क्रैश हादसे में एकमात्र जीवित बचे वरुण सिंह की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। विमान हादसे में सीडीएस जनरल विपिन सिंह रावत, उनकी पत्नी समेत 13 अधिकारी शहीद हो गए थे। वरुण मूल रूप से यूपी के देवरिया जिले के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे। फिलहाल, वरुण सिंह के पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित सन सिटी कॉलोनी में रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button