भोपाल

कोविड रिसर्च के लिए भोपाल में इंस्टीट्यूट बनाने की तैयारी…मंत्री ने कही ये बात

भोपाल। मप्र में कोरोना (corona) पर रिसर्च और स्टडी (research and study) के लिए राज्य स्तरीय इंस्टीट्यूट (Institute) बनाया जाएगा। इस इंस्टीट्यूट में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स संचालित होंगे। यहां पर अलग-अलग बीमारियों पर शोध किया जाएगा। शनिवार को यह बात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कही।

उन्होंने बताया कि हम इंस्टीट्यूट के लिए प्लानिंग तैयार कर रहे हैं। प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने भी सहमति दे दी है। जिस प्रकार से कोरोना महामारी आई है, उसे देखते हुए रिसर्च के लिए इंस्टीट्यूट की जरूरत है। मंत्री ने कहा, हमने तय किया है कि कोविड और अन्य बीमारियों पर रिसर्च और स्टडी के लिए प्रदेश स्तरीय पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट भोपाल में बनाएंगे। इसमें महामारी विशेषज्ञ भी रहेंगे।

मंत्री सारंग ने बताया कि महिलाओं में भी कैंसर (cancer) के मामले बढ़ रहे हैं। जागरूकता के लिए प्रदेश में पिंक कैंपेन (pink campaign) शुरू करेंगे। इसमें ग्रामीण इलाकों पर विशेष फोकस होगा। अभियान के तहत शहर व गांव में कैंप लगाएंगे, जहां डॉक्टर महिलाओं की जांच करेंगे।

21 जून से वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान
मंत्री चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में हम महा वैक्सीनेशन अभियान (Mega Vaccination Campaign) 21 जून से शुरू होगा। प्रदेश में 7 हजार सेंटर्स पर 10 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग वैक्सीन लेने के लिए प्रेरक के रूप में सेंटर्स पर उपस्थित रहेगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button