भोपाल

जब पार्क में चल रहे ‘गांधी-गोडसे विवाद’ में कूदी पुलिस 

भोपाल। कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन नहीं करने और पार्क में भीड़ जुटाकर वेबसीरीज (webseries) की चल रही शूटिंग को पुलिस ने बंद करवा दी। मामला लिंक रोड नंबर स्थित चिनार पार्क (Chinar Park)  का है। यहां रविवार को शूटिंग (Shooting) के लिए प्रशासन की अनुमति भी नहीं ली गई थी।

शूटिंग देखने के लिए पार्क में कई लोग जमा हो गए थे, इसकी जानकारी मिलने पर एमपी नगर पुलिस (MP Nagar Police) मौके पर पहुंची और शूटिंग बंद कराते हुए लोगों को पार्क से खदेड़ दिया, जबकि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उनके खिलाफ लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।

बताया जाता है कि चिनार पार्क में गांधी  v/s गोडसे वेबसीरीज (Gandhi v/s Godse webseries) की शूटिंग चल रहा थी। इसके प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं। रविवार को शूटिंग के दौरान वह तो नहीं आए थे, लेकिन उनकी टीम शूटिंग करवा रही थी।

एमपी नगर टीआई सुधीर अरजरिया (TI Sudhir Arjaria) ने बताया, चिनार पार्क में दोपहर में काफी लोगों के जमा होने की जानकारी मिली थी। टीम मौके पर पहुंची, तो वहां एक वेबसीरीज की शूटिंग चल रही थी। पुलिस ने तत्काल लोगों को वहां से खदेड़कर बाहर कर दिया। इसके बाद शूटिंग करने वालों को पुलिस थाने लाया गया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।





बताया जा रहा है जो टीम मुंबई (mumbai) से आई है, उसने स्थानीय वैभव सक्सेना (Vaibhav Saxena) नाम के शख्स के माध्यम से एसडीएम कार्यालय में अनुमति के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है। इसके बावजूद लॉकडाउन के दौरान भीड़ जुटाना और बिना पुलिस प्रशासन की अनुमति के शूटिंग की जा रही थी। इस कारण वैभव सक्सेना के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button