ताज़ा ख़बर

टिकैत से मिल राउत यूपी में भाजपा को टेंशन देने कर रहे यह बड़ी तैयारी

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को नुकसान पहुंचाने के कथित इरादे से चुनाव मैदान (election ground) में उतरने की योजना बना रही शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने गुरुवार को किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) से संपर्क किया। बता दें कि राकेश टिकैत केन्द्र सरकार द्वारा वापस लिए जा चुके तीनों ‘विवादित’ कृषि कानूनों (agricultural laws) के खिलाफ साल भर चले किसान आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे थे।

शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में टिकैत से मुलाकात की। राउत ने ट्वीट (Tweet) कर कहा है कि मैंने उत्तर प्रदेश के किसानों की गंभीर समस्याओं और उनके समक्ष उत्पन्न मुद्दों तथा देश की राजनीतिक स्थिति पर विचार विमर्श किया। (इस मुलाकात के दौरान) पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों के ज्वलंत मुद्दों पर भी प्रमुखता से चर्चा हुई।

शिवसेना किसानों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले, उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिवसेना ने अयोध्या (Ayodhya) और मथुरा (Mathura) सहित उत्तर प्रदेश में 50 से 100 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने की योजना बनाई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी।

राउत ने कहा कि शिवसेना ने राम जन्मभूमि आंदोलन (Ram Janmabhoomi Movement) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अनेक बलिदान दिये हैं। शिवसेना को उम्मीद है कि हिन्दुत्व और किसानों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करके वह भाजपा को राज्य में चुनौती दे सकती है। राउत ने यह स्पष्ट किया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर हुआ है और कोई भी राजनीतिक दल इसका श्रेय नहीं ले सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button