ताज़ा ख़बर

परिवारबाद को BJP नहीं करेगी स्वीकार, मेरे कहने पर काटा गया संसदों के बेटों को टिकट: संसदीय दल की बैठक में बोले मोदी

नई दिल्ली। दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पर मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भाग लिया। बैठक में भाग लने पहुंचे मोदी को भाजपा के बड़े नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर फिर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कहा कि अगर किसी सांसद या मंत्री के बेटे या बेटी की उम्मीदवारी खारिज हुई तो इसके पीछे मैं जिम्मेदार हूं। पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं होगी, अन्य पार्टियों में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ा जाएगा।

पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा है कि परिवारवादी पार्टियां देश को खोखला कर रही हैं। लोग बीजेपी के विचारों पर इसलिए मुहर लगाते हैं, क्योंकि हम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए लखनऊ से टिकट की मांग कर रही थीं लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था।

उन्होंने कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र का दुश्मन है और इसे भाजपा में स्वीकार नहीं किया जा सकता। बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव में पार्टी नेताओं के परिवार के लोगों को टिकट न मिलने की भी टिप्पणी की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि पार्टी की ओर से किसी की भी उम्मीदवारी को खारिज किया गया है तो उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। क्योंकि परिवारवाद की राजनीतिक लोकतंत्र की दुश्मन है।

हार की समीक्षा करेंगे सांसद
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन सीटों पर बीजेपी को हार मिली है, उसकी वजह क्या इसका पता लगाने की जिम्मेदारी सांसदों को दी गई है। उन्होंने कहा कि सांसद हार के कारणों का पता करने के बाद रिपोर्ट बनाएंगे और फिर उस पर काम किया जाएगा।

जहां कम वोट मिले वहां समीक्षा करें: पीएम मोदी
बैठक में मौजूद भाजपा सांसद मनोज तिवारी के अनुसार, मोदी ने सांसदों से कहा कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसे 100 बूथों की पहचान करें जहां भाजपा को अपेक्षाकृत कम वोट मिले और इसके पीछे के कारणों की पहचान करें। हालांकि, उन्होंने पार्टी को समर्थन देने के लिए सांसदों को भी धन्यवाद दिया, तिवारी ने कहा।





रीता बहुगुणा ने बेटे के लिए मांगा था टिकट
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई भाजपा नेता अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन लीडरशिप ने कई लोगों की मांग को खारिज कर दिया था। यहां तक कि सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक के लिए लखनऊ से टिकट मांग रही थीं, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया। इस पर रीता बहुगुणा जोशी ने नाराजगी भी जाहिर की थी और उनके बेटे ने सपा का दामन थाम लिया था।

बागी हो गए थे पर्रिकर के बेटे
उनके अलावा कई और नेता भी अपने परिजनों को टिकट देने के लिए लॉबिंग कर रहे थे, लेकिन उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी। गोवा में भी भाजपा ने पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं दिया था। वह पणजी सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन भाजपा ने इससे इनकार किया था। इस पर पर्रिकर इसी सीट से निर्दलीय ही उतर गए थे। हालांकि उन्हें चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

बैठक में हुआ पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही चार राज्यों में मिली जीत को लेकर जेपी नड्डा की अगुवाई में सांसदों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद संसदीय दल की बैठक में भारत रत्न लता मंगेशकर, कर्नाटक के बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा, यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र को श्रद्धांजलि देने के साथ ही दो मिनट का मौन रखा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button