चीफ जस्टिस के बयान से सहमत कांग्रेस: सुरजेवाला बोले- जांच एजेंसियां बनीं भाजपा की पिट्ठू, लगाएं अंकुश

नयी दिल्ली। सीजेआई एनवी रमण द्वारा केन्द्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारियों को निष्पक्ष रहने की सलाह वाले बयान पर कांग्रेस ने सहमति जताई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश के मुख्य न्यायाधीश की चिंता से सहमत है, पर उन्हें सरकार की ओर से जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर कानूनी अंकुश लगाने चाहिए।
सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चीफ जस्टि ने गहन और गंभीर चिंता व्यक्त की है। सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग किस प्रकार से अपनी निष्पक्षता और विश्वसनीयता दोनों खोकर भाजपा के पिट्ठू बन गए हैं। हम भी उससे अपने आप को जोड़ते हैं। उन्होंने दावा किया, सीबीआई अब ‘कैप्टिव ब्यूरो आॅफ बीजेपी इंवेस्टीगेशन’ है। अपने जिस विरोधी पर चाहेंगे, वो छोड़ देंगे।
ईडी क्या है- इलेक्शन डिपार्टमेंट आॅफ बीजेपी। आयकर क्या है- भारतीय जनता पार्टी के विरोधियों की प्रताड़ना का एक झुनझुना। उन्होंने आरोप लगाया, सीबीआई, ईडी और आयकर अब मोदी सरकार के पिट्ठू बन गए हैं और भाजपा का अग्रिम संगठन हैं। जब-जब चुनाव आते हैं, मोदी जी से पहले सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग जाते हैं।
सुरजेवाला ने कहा, मैं प्रधान न्यायाधीश जी से भी देश के एक नागरिक के तौर पर कहूंगा कि केवल अदालत में बैठकर ंिचता व्यक्त करने से माननीय न्यायाधीश जी कुछ नहीं होने वाला। जब तक प्रधान न्यायाधीश संज्ञान लेकर संवैधानिक शक्तियां, जो उच्चतम न्यायालय के पास हैं, उनका इस्तेमाल कर सरकार के इन पिट्ठूओं पर कानून और संविधान का अंकुश नहीं लगाएंगे, तो बातें करना व्यर्थ है।
बता दें कि सरकार बदलने के बाद उत्पीड़न की शिकायत करने वाले पुलिस अधिकारियों को सीधी सलाह देते हुए देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन. वी. रमण ने शुक्रवार को उनसे हमेशा निष्पक्ष रहने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि जब आप अपने आप को सत्ता से जोड़ लेते हैं तो आपको परिणाम का सामना करना पड़ेगा।