ताज़ा ख़बर

अब हिमाचल का नंबर! अचानक दिल्ली तलब हुए सीएम जयराम, बढ़ी सियासी सरगर्मी

शिमला। भाजपा (BJP) ने बीते दो महीनों में तीन राज्यों कर्नाटक (Karnataka), उत्तराखंड (Uttrakhand) और तत्काल में ही गुजरात (Gujrat) में नेतृत्व परिवर्तन कर दिया है। इस बीच आज भाजपा हाईकमान (BJP High Command) ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम (Himachal Pradesh Chief Minister Jairam) को हेडक्वार्टर तलब कर दिया है। जिसके बाद से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा द्वारा लगातार राज्यों में किए जा रहे नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब विपक्षी पार्टी को कांग्रेस (Congress) को बड़ा मौका मिल गया है। कांग्रेस ने कहा है कि अब चौथा नंबर जयराम का है, उन्हें सीएम की कुर्सी से हटाया जाएगा।

सूत्रों से खबर मिली है कि मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता भी दिल्ली जा रहे हैं। खबर यह है कि जयराम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से मिलकर उपचुनाव की तैयारियों पर भी बातचीत करेंगे, क्योंकि भारतीय निर्वाचन आयोग (Because the Election Commission of India) से भी जल्दी चुनाव करवाने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में भाजपा चुनावी राज्यों में नेतृत्व को मजबूत करने में जुटी है, इस बीच जयराम को अचानक दिल्ली तलब किए जाने पर सियासी चर्चा तेज हो गर्ह है।





मुख्यमंत्री इससे पहले बुधवार को नई दिल्ली गए थे। उनकी बुधवार देर रात को भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बात हुई थी। गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को भी हिमाचल आने का न्योता देने और केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के बाद वह उज्जैन चले गए थे। रविवार को ही नई दिल्ली से शिमला पहुंचे थे कि उन्हें फिर से हाईकमान का बुलावा आ गया।

वहीं, कुल्लू के ढालपुर में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के दूल्हे की चिंता न करें। अपनी चिंता करें। कहीं ऐसा न हो कि रातोंरात चेहरा बदल जाए। अभी तक भाजपा पांच मुख्यमंत्रियों को बदल चुकी है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया में पढ़ा है कि पांच नहीं, छह मुख्यमंत्री बदलने हैं। इसलिए जयराम ठाकुर अपनी कुर्सी बचा लें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button