भाजपा की 42 साल की यात्रा देश की सेवा को रही समर्पित, गरीब-महिलाओं की अपेक्षाओं को किया पूरा: बोले शाह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। इस खास मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी को खड़ा करने वाले महापुरुषों को नमन किया। अमित शाह ने लिखा, भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर खुद को तिल-तिल जलाकर भाजपा को वटवृक्ष बनाने वाले सभी महापुरुषों को नमन। उन्होंने आगे कहा कि कहा कि भाजपा की यहां तक की यात्रा देश की सेवा को समर्पित रही है, पार्टी ने गरीब, किसान, महिलाओं सबकी अपेक्षाओं को पूरा किया है।
पिछले सात दशकों से ये लोग समाज के निचले पायदान पर थे, लेकिन इन्हें भाजपा ने अपेक्षाओं को पूरा किया है। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और जेपी नड्डा जी की अध्यक्षता में भाजपा निरंतर सेवाभाव से राष्ट्रकल्याण की ओर अग्रसर है। सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। अमित शाह ने बुधवार को भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर कई ट्वीट किए।
शाह ने आगे कहा कि भाजपा की ये 42 वर्षों की यात्रा राष्ट्रसेवा, राष्ट्र उत्थान व राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की यात्रा रही है। साल 2014 से नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 7 दशकों से वंचित देश के करोड़ों गरीबों, किसानों, वंचितों और महिलाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति का साधन बनी है।
अमित शाह ने लिखा, 2014 से पहले गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी भी एक बड़ा संघर्ष था। नरेंद्र मोदी जी के पीएम बनने के बाद भाजपा सरकार ने गरीबों को घर, बिजली, गैस, शौचालय, बैंक अकाउंट व स्वास्थ्य बीमा देने के साथ-साथ मुफ्त राशन देकर उनको एक सुरक्षित और सम्मानित जीवन देने का काम किया।
गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी भी संघर्ष था
शाह ने कहा कि साल 2014 से पहले गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी भी एक बड़ा संघर्ष था। नरेन्द्र मोदी जी के पीएम बनने के बाद भाजपा सरकार ने गरीबों को घर, बिजली, गैस, शौचालय, बैंक अकाउंट व स्वास्थ्य बीमा देने के साथ-साथ मुफ्त राशन देकर उनको एक सुरक्षित और सम्मानित जीवन देने का काम किया।
कल से शुरू होगा सामाजिक न्याय पखवाड़ा
स्थापना दिवस के अगले दिन से सामाजिक न्याय पखवाड़ा शुरू होगा। भाजपा सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक अलग-अलग योजनाओं को लेकर पूरे देश में अभियान चलाएगी। इसमें आयुष्मान योजना, जन औषधि केंद्र, हर घर नल जल योजना, पीएम आवास जैसी योजनाओं को लेकर सांसद, विधायक गांवों तक पहुंचेंगे।
पुरी ने घर पर फहराया भाजपा का झंडा
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी आज भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर अपने घर पर भाजपा का झंडा फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने पिछले 8 साल में सरकार चलाने की नई परिभाषा को गढ़ा है। अच्छा शाषन भी अच्छी राजनीति है। मैं आपको इसका एक उदाहरण देना चाहता हूं उत्तर प्रदेश का, हमे वहां फिर से सफलता मिली क्योंकि वहां विकास काफी तेजी के साथ किया गया, पुरी गंभीरता के साथ लोगों के लिए काम किया गया।