मध्यप्रदेश

शिवराज की दो टूक: गरीबों के हक में डाका डालने की कोशिश की तो हथकड़ी लगाकर भेजेंगे जेल

सतना। चुनाव आयोग (election Commission) की घोषणा से पहले ही भाजपा (BJP) उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है। चुनावी तैयारियों का पूरा जिम्मा लेते हुए शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) अब मैदान में उतर गए हैं। इसी कड़ी में आज शिवराज सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट (Raigaon assembly seat) पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मेरी सरकार में कोई भी भूखा नहीं रहेगा, सभी के लिए सरकार चिंतित है। गरीबों (poor) के लिए सरकार ने खजाना खोल रखा है उनके लिए हर माह सरकार द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राशन वितरण व्यवस्था में एकरूपता लाने के निर्देश देते हुए कहा कि हर माह की सात तारीख को खाद्यान्न का वितरण (distribution of food) हर हाल में किया जाना चाहिए। खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही (Negligence) बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों के खाद्यान्न (food for the poor) में किसी ने गड़बड़ी की या उनके हक में किसी ने डाका डालने की कोशिश की तो उसे हथकड़ी लगाकर जेल भेजेंगे।’

चौहान का यह एंग्री लुक रविवार को रैगांव विधानसभा के शिवराजपुर में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान नजर आया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को दिए जाने वाले खाद्यान्न से कोई भी गरीब वंचित न रहे, शिविर लगाकर राशन वितरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की स्पष्ट मंशा है कि प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा न रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana), प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) तथा संबल योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया।

सीएम ने बिजली समस्या को लेकर कहा कि बिजली की समस्या इस बार जरूर है। पानी गिरा नहीं तो नर्मदा जी का बांध खाली है, पानी वाली बिजली बनी नहीं। बिजली की कमी आ गई, लेकिन खरीदकर पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि 20-25 गांव के बीच में एक स्कूल ऐसा हो जो प्राइवेट स्कूल से बढ़कर हो। स्कूल में ही सब सुविधा हो, उसमें बस भी हो। ऐसा एक स्कूल 18 करोड़ में शिवराजपुर में बनाया जाएगा।

सामान्य वर्ग आयोग को मंजूरी
शिवराजपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार को सभी वर्गों की चिंता है, उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़ों को आरक्षण देने के साथ ही सामान्य वर्ग (general class) के गरीबों के लिए भी चिंतित है। उन्होंने कहा कि कल ही मैने सामान्य वर्ग आयोग को स्वीकृति प्रदान की है। इस आयोग के गठन से सामान्य वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा।

हर गरीब का कराएंगे इलाज, देंगे पक्के आवास
सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आयुष्मान उपचार योजना (ayushman treatment plan) से हर गरीब को चिन्हित अस्पतालों में हर साल 5 लाख रुपए तक की उपचार की नि:शुल्क सुविधा मिलती है। जो व्यक्ति शेष बचें हों, उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये शिविर लगवायें। प्रधानमंत्री आवास योजना से हर साल 8 लाख मकान बनाये जा रहे हैं। प्रदेश में 2023 तक हर आवासहीन तथा कच्चे घर वाले परिवार को पक्के आवास की सुविधा मिलेगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button