ताज़ा ख़बर

बंगाल में भाजपा को चला रहा अय्याशों और गद्दारों का झुंड, तथागत ने अपनी ही पार्टी पर फिर बोला हमला

कोलकाता। कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निराशाजनक प्रदर्शन के एक दिन बाद ही पार्टी के नेता ही प्रदेश के नेतृत्व पर हमलावर हो गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय (Senior leader Tathagata Roy) ने प्रदेश नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी को ‘अय्याशों और गद्दारों’ का झुंड चला रहा है। त्रिपुरा और मेघालय के पूर्व राज्यपाल (Former Governor of Tripura and Meghalaya) रॉय ने ट्वीट (Tweet) किया, हिंदू बंगाली (Hindu Bengali) विनाश और विलुप्त होने की ओर अग्रसर प्रतीत होते हैं। पश्चिम बंगाल (West Bengal) राज्य में पिछले 44 वर्षों से कुशासन रहा है। यहां सबसे विनाशकारी और बुरे लोग सत्ता में रहे हैं।

उन्होंने कहा, भाजपा, जो इसमें फिर से जान डाल सकती थी, उसको अय्याशों और गद्दारों के झुंड के हवाले छोड़ दिया गया है। परिणाम 2021 के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में हार थी और चूंकि उसके बाद कोई गंभीर सुधार नहीं हुआ इसलिए नगर निगम के चुनाव में पराजय मिली। वहीं राय ने वाम मोर्चा (left front) की तारीफ करते हुए कहा कि आलोचनाओं के बावजूद वाम मोर्चा प्राप्त वोट के मामले में तृणमूल (TMC) के बाद दूसरे स्थान पर रहा और अधिकांश वार्ड में वाम मोर्चा ने BJPको तीसरे स्थान पर धकेल दिया। प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए रॉय ने कहा कि उन्होंने कई बार पार्टी के विभिन्न मंचों पर कमियों की ओर इशारा किया, लेकिन गलतियों को सुधारने के लिए कुछ भी नहीं किया गया।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी शानदार जीत के सात महीने बाद मंगलवार को 144 सदस्यीय केएमसी में 134 सीटों पर कब्जा किया। विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा को सिर्फ तीन वार्ड, कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (MCP) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे को दो-दो वार्ड और निर्दलीय को तीन वार्ड में जीत मिली।

उन्होंने आगे लिखा कुछ लोग सार्वजनिक रूप से भाजपा के खिलाफ मेरी टिप्पणियों को लेकर बुरा महसूस कर रहे हैं। मैं भी इससे परेशान हूं। लेकिन कोई रास्ता नहीं है। मैंने पार्टी मंचों पर गोपनीय तरीके से उन चीजों के बारे में बताया, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं जीवित हूं या नहीं। महत्वपूर्ण यह है कि हिंदू बंगालियों की हार आसन्न है। विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद से पार्टी के पश्चिम बंगाल नेतृत्व पर हमला कर रहे रॉय ने कहा था कि पिछले महीने उन्होंने भाजपा की प्रदेश इकाई से फिलहाल ‘‘विदा’’ लेने का फैसला किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button