ताज़ा ख़बर

पीएम मोदी ने यूपी पर किया फोकस: सिद्धार्थनगर को दी 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात, पूर्ववर्ती सराकरों पर बोला हमला

सिद्धार्थनगर। उत्तरप्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) का चुनाव (Election) जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है भाजपा (BJP) अपना फोकस लगातार बढ़ाती जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दो महीने के अंदर आज चौथी बार आज राज्य का दौरा किया है। पीएम मोदी वाराणसी पहुंचकर सिद्धार्थनगर में नौ मेडिकल कॉलेजों (nine medical colleges) का उद्घाटन करने के साथ सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना का भी शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसा।

पीएम मोदी ने कहा कि सात साल पहले जो दिल्ली में सरकार थी और चार साल पहले जो यहां यूपी में सरकार थी, वो पूर्वांचल (Purvanchal) में क्या करते थे? जो पहले सरकार में थे, वो वोट के लिए कहीं डिस्पेंसरी की, कहीं छोटे-मोटे अस्पताल की घोषणा करके बैठ जाते थे। सालों-साल तक या तो बिल्डिंग ही नहीं बनती थी, बिल्डिंग होती थी तो मशीनें नहीं होती थीं, दोनों हो गईं तो डॉक्टर और दूसरा स्टाफ नहीं होता था। ऊपर से गरीबों के हजारों करोड़ रुपए लूटने वाली भ्रष्टाचार की साइकिल (cycle of corruption) चौबीसों घंटे अलग से चलती रहती थी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) की तारीफ करते हुए कहा कि बीते वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने हर गरीब तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है। हमने देश में नई स्वास्थ्य नीति लागू की, ताकि गरीब को सस्ता इलाज मिलें और उसे बीमारियों से भी बचाया जा सके। यहां यूपी में भी 90 लाख मरीजों को आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के तहत मुफ्त इलाज मिला है। आयुष्मान भारत की वजह से इन गरीबों के करीब एक हजार करोड़ रुपये इलाज में खर्च होने से बचे हैं। मोदी ने यह भी पूछा कि क्या कभी किसी को याद पढ़ता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो?





पीएम ने आगे कहा कि दवाई में भ्रष्टाचार, एंबुलेंस भ्रष्टाचार, नियुक्ति में भ्रष्टाचार, पोस्टिंग में भ्रष्टाचार। इससे कुछ परिवारवादियों का तो भला हुआ। लेकिन इसमें पूर्वांचल का फायदा नहीं हुआ। मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने पूर्वांचल की तस्वीर खराब कर दी थी, बीमारियों की वजह से बीमार कर दिया गया था। वही पूर्वांचल, वही यूपी पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है। आगे कहा गया कि पिछली सरकारों की प्राथमिकता अपने लिए कमाना होता था. वहीं उनकी (मोदी) सरकार की प्राथमिकता गरीब का पैसा बचाना, गरीब के परिवार को मूलभूत सविधाएं देना है।

मोदी ने किया सीएम योगी का जिक्र
यूपी के भाई-बहन भूल नहीं सकते कि कैसे योगी ने संसद में यूपी की बदहाल व्यवस्था की बात सुनाई थी, तब वो बस सांसद थे। छोटी आयु के सांसद बने थे और जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने दिमागी बुखार को बढ़ने से रोक दिया। यूपी में कभी स्वास्थ्य को तव्वजो नही दी गई। गांवों देहातों से भागकर इलाज के लिए दूसरे जिलों जाना पड़ता था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button