मध्यप्रदेश

शाजापुर अस्पताल का मामला: सुविधा उपलब्ध कराने भाजपा नेता ने CMHO-सिविल सर्जन के पकड़े पैर, जानें क्या है पूरा मामला

भोपाल। शाजापुर जिला अस्पताल मैटरनिटी विंग में व्याप्त अव्यवस्था मनमानी और अवैध वसूली की बात को लेकर गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाराम कराड़ा ने कार्यकर्ताओं व अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। यहीं नहीं, उन्होंने अस्पताल को सुविधा उपलब्ध कराने की गुहार लगाते हुए सीएमएचओ और सिविल सर्जन के पैर तक पकड़ लिए। भाजपा नेता का कहना था कि अस्पताल के प्रसूति विभाग में मनमानी चल रही है और यहां आने वाली महिलाओं से वसूली की जा रही है।

दरअसल बीती रात एक गर्भवती महिला की डिलीवरी नहीं कराई गई। उससे रुपयों की मांग की गई, नहीं दे पाने पर उसे गंभीर बताकर रेफर कर दिया गया। जबकि शहर के ही निजी अस्पताल में उसकी नॉर्मल डिलीवरी हो गई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष व अन्य लोगों ने ट्रामा सेंटर में जमकर नारेबाजी की। वे नारेबाजी करते हुए ट्रामा सेंटर की मेटरनिटी विंग तक पहुंच गए और यहां धरने पर बैठ गए। जब भाजपा नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल परिसर के अंदर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे तब ही वहां सीएमएचओ आ गए। इस पर भाजपा नेता ने खड़े होकर पहले उनके पैर छुए और फिर अस्पताल की खराब व्यवस्था को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि मेडिकल अफसर के पैर छूने के बाद अंबाराम कराड़ा कहते हैं, ‘लोगों ने कहा है कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है। डॉक्टर लोगों का जीवन बचाने का काम करता है। शाजापुर के जिला अस्पताल के अंदर प्रसूति के लिए आई माताओं और बहनों के साथ इस प्रकार की एक नहीं अनेक घटनाएं होती हैं। पैसे मांगे जाते हैं। पैसे यदि नहीं हैं तो उनके यहां से इंदौर, उज्जैन या अन्य किसी प्राइवेट अस्पताल के अंदर रेफर कर दिया जाता है।’ हालांकि कुछ देर बाद यहां पर भर्ती गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को ध्यान में रखते हुए वे लोग मेटरनिटी विंग से हटे और ट्रामा सेंटर के मुख्य द्वार पर जाकर धरना देना शुरू किया। यहां जमकर नारेबाजी हुई, अस्पताल प्रबंधन मुदार्बाद, अवैध वसूली बंद करो जैसे नारे भी लगाए गए।

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने खराब स्वास्थ्य सुविधा को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेता ने जिला अस्पताल के सीएमएचओ के पैर छुए और उनसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुविधाएं उपबल्ध कराने की गुहार लगाई। मेडिकल अफसर के पैर छूने वाले भाजपा नेता का नाम अंबाराम कराड़ा है। अंबाराम कराड़ा शाजापुर भाजपा के जिला अध्यक्ष हैं। गुरुवार को भाजपा नेता अपने कार्यकतार्ओं के साथ जिला अस्पताल पहुंचे थे और यहां उन्होंने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा इसके पहले भी मेटरनिटी विंग में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर नाराजगी जताई जा चुकी है। इधर, ट्रामा सेंटर में भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में हुए हंगामे के बाद सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया, जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना, डॉक्टर, कर्मचारी व नर्सिंग स्टाफ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर कलेक्टर दिनेश जैन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपलब्ध स्टाफ, डॉक्टर और संसाधनों के बल पर जितना बेहतर काम किया जा सकता है, वह कर रहे हैं। इस तरह के हंगामे आदि से वे यह कार्य भी नहीं कर पाएंगे। यहां तक कि महिला डॉक्टरों ने तो नौकरी छोड़ने तक का मन बना लिया है। मामले में कलेक्टर ने कहा कि लिखित में कोई शिकायत मिले तो जांच की जाएगी अन्यथा हंगामे तो होते रहते हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हंगामे के बाद सीएमएचओ डा. राजू निदारिया तथा अस्पताल के अन्य स्टाफ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इन सभी ने मिलकर कलेक्टर दिनेश जैन को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपलब्ध स्टाफ, डॉक्टर और संसाधनों के बल पर जितना बेहतर काम किया जा सकता है, वह कर रहे हैं। इस तरह के हंगामे आदि से वह यह कार्य भी नहीं कर पाएंगे। यहां तक कि महिला डाक्टरों ने तो नौकरी छोड़ने तक का मन बना लिया है।

Web Khabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र… अपनी सास की लाड़ली हैं ये अभिनेत्रियां गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए ये जगह हैं अच्छी ऑफिस में बिना टेंशन के ऐसे करें काम…