ब्लू कलर की साड़ी में खूबसूरत दिखीं नेहा कक्कड़, तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर किया शेयर

मंबई। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ-साथ तस्वीरों के कारण भी सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में नेहा ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका साड़ी लुक काफी खूबसूरत लग रहा है। उन्होंने अपनी सिंगिंग से पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है। वही वे अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं। उनकी ये लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं नेहा ने ब्लू कलर की साड़ी कैरी की हुई है।
तस्वीरों में वह काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, ‘प्यार करो या पसंद करो’ तस्वीर पर उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘उफ्फ … हॉटनेस…’ बता दें वे तस्वीर पर काफी प्रतिक्रियां बटोर रही हैं। तस्वीरों में नेहा के साथ उनके पति रोहनप्रीत सिंह को भी देख सकते हैं, जिसमें दोनों काफी अच्छे दिख रहे हैं। बता दें ये तस्वीरें नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसपर उनके फैंस लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं।
रोहनप्रीत का लुक भी देखने लायक है, रोहनप्रीत ने ग्रे कोट के साथ ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट पहना हुआ है। जहां नेहा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं रोहन भी काफी गुड लुकिंग नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत की गजब की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा इन दिनों ‘इंडियन आइडल 12’ में जज के रूप में नजर आ रही हैं। हाल ही में उनका नया गाना ‘और प्यार करना है’ रिलीज हुआ है। मालूम हो ये गाना ‘और प्यार करना है’ 3 मार्च को रिलीज किया गया।