बैतूल में तेज रफ्तार बस-डंपर के बीच हुई भीषण भिड़ंत: सड़क किनारे बैठी 3 गायों की मौत, 1 दर्जन यात्री घायल

बैतूल। मध्यप्रदेश की सड़कों में आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब बैतूल में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार बस और रेत से भरे डंपर के बीच जोरदार टक्कर हुई है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बस में सवार यात्रियों की जान तो बच गई, लेकिन सड़क के किनारे बैठी तीन गायों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनाघाटी की है। खास बात यह है कि हादसे की सूचना मिलने के बाद भी 2 घंटे पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घटना के बाद बस में ड्राइवर फंस गया था। जिसे लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। फिलहाल बस और डंपर ड्राइवर समेत सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, आठनेर से भोपाल जा रही यात्री बस रेत से भरे डंपर से टकरा गई। इस हादसे में सड़क पर बैठी तीन गायों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटें आई है।