व्यापार

1209 करोड़ का लाभ हासिल किया बैंक ऑफ़   बड़ौदा  ने 

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) (Bank of Baroda) ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल जून की पहली तिमाही में 1,208.63 करोड़ रुपये का एकल लाभ कमाया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसको 864 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
बैंक ने निदेशक मंडल (Board of Directors) की बैठक के बाद जारी बयान में कहा कि डूबे कर्ज के लिए प्रावधान कम रहने से उसका मुनाफा बढ़ा है। तिमाही के दौरान उसकी कुल आय मामूली रूप से घटकर 20,022.42 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 20,312.44 करोड़ रुपये रही थी।

रेगूलेटरी फाइलिंग (Regulatory Filing) में बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 22,070.52 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,134.67 करोड़ रुपये रही थी।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बीओबी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) (NPA) घटकर 8.48 फीसद (63,181.55 करोड़ रुपये) रह गईं। बैंक का एनपए एक साल पहले की समान तिमाही में 10.43 फीसद (73,139.70 करोड़ रुपये) था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 2.39 फीसद (16,667.71 करोड़ रुपये) रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.05 फीसद (26,504 करोड़ रुपये) था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button