21.8 C
Bhopal

बेटे के शादी का कार्ड लेकर बाबा विश्वनाथ के शरण में पहुंची अरबों की मालकिन, काशी के चाट का ऐसे चखा स्वाद भी

प्रमुख खबरे

वाराणसी। देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। ज्ञात हो कि मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। दरअसल दोनों 2 जुलाई को विवाह के बंधन में बंधेंगे। विवाह समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए अंबानी परिवार में तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। इसी कड़ी में अनंत अंबानी के शादी का कार्ड लेकर नीता अंबानी वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ के शरण में पहुंचीं। यहां उन्होंने अपने बेटे की शादी का कार्ड भगवान शिव को अर्पित किया। उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्श किए और मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी के अलग अंदाज भी देखने को मिले। दरअसल वाराणसी की दुकानों पर चाट का स्वाद लेती नजर आर्इं।

बताया जा रहा है कि नीता अंबानी काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद वो काशी मशहूर चाट भंडार पहुंचीं और दुकान पर ही बैठकर टमाटर चाट और आलू टिक्की का स्वाद चखा। नीता अंबानी के दुकान में बैठकर चाट खाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है अरबों की मालकिन एक मामूली से चाट भंडार की दुकान में बैठकर अलग-अलग तरह की चाट का मजा लेती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं नीता को यहां का चाट इतना पसंद आता है कि उन्होंने दुकानदार से इसकी रेसिपी भी पूछी।

काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर देख अभिभूत हुई नीता
नीता अंबानी ने कहा कि अपने बेटे अनंत और राधिका का एक फंक्शन काशी में जरूर करना चाहूंगी और उनके साथ जरूर काशी आऊंगी। नीता अंबानी ने कहा, ‘हमारे परिवार सहित पूरे देश पर महादेव का आशीर्वाद सदा बना रहे।’ नीता अंबानी ने कहा कि बेटे अनंत और राधिका की शादी के लिए आशीर्वाद मांगने बाबा विश्वनाथ के दरबार में आई हूं। नीता अंबानी के साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे। मीडिया से बात करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि 10 साल के बाद वो यहां आई हैं। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता देखकर वो बहुत खुश हैं।

12 जुलाई को होगी अनंत की शादी
बता दें कि अनंत और राधिका की शादी का मुख्य समारोह शुक्रवार 12 जुलाई को होगा। शादी कार्यक्रम में मेहमानों को पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनकर आने को कहा गया है। शादी का रिसेप्शन, रविवार 14 जुलाई को होगा। बता दें कि राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। इससे पहले इसी साल की शुरूआत में गुजरात के जामनगर में दोनों की शादी का प्री वेडिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें दुनिया भर से सितारों ने शिरकत की थी। इस कार्यक्रम में बिजनेस लीडर्स, राष्ट्राध्यक्ष और हॉलीवुड-बॉलीवुड हस्तियों ने शामिल होकर जोड़े को आशीर्वाद दिया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे