बेटी जान्हवी की फिल्म ‘रूही’ देख इमोशनल हुए बोनी कपूर, बोले- आडियंस को हॉरर कंटेंट पर हंसी का डोज मिलेगा

नई दिल्ली। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही आज रिलीज हो गई है। फिल्म को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है। राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी फिल्म में लीड रोल में हैं। जाह्नवी के पिता और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने फिल्म देख ली है। और बेटी की ये फिल्म देख वो काफी इमोशनल हो गए हैं।
रूही देख क्या बोले बोनी कपूर
बोनी ने कहा- ये हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म है। वास्तव में इसमें डरावने और फनी मोमेंट्स हैं। आडियंस को हॉरर कंटेंट पर हंसी का डोज मिलेगा। मेरी प्रार्थनाएं फिल्म के साथ हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आडियंस फिल्म देखने के लिए थिएटर जाएगी।
बोनी ने कहा- जाह्नवी, राजकुमार राव और वरुण शर्मा रूही में शानदार है। जाह्नवी इतनी मेहनत कर रही हैं। वो हर फिल्म के साथ बेहतर होना चाहती हैं। उसकी मां (श्रीदेवी) को उस पर गर्व होता। बता दें कि जब जाह्नवी ने बोनी कपूर को फिल्म रूही के बारे में बताया था तो उन्होंने तुरंत हां करने के लिए कह दिया था। एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया- पापा ने कहा कि ये हॉरर कॉमेडी फिल्म है। जो मिक्सर स्त्री में भी देखने को मिला था।
बोनी कपूर की बात करें तो वो जल्द ही रणबीर कपूर के पिता के रोल में नजर आएंगे। लव रंजन के प्रोजेक्ट में बोनी रणबीर के पिता का रोल निभा रहे हैं। बेटी जाह्नवी के पिता का रोल निभाने को लेकर उन्होंने कहा- किसी और को जाह्नवी के पिता के रोल में देखने के बजाय में खुद ये करना चाहूंगा।