शिवराज ने मंगलवार को रतलाम के जावरा में अपहरण और शहडोल में दुष्कर्म के आरोपियों के घर बुलडोजर चला। जानकारी के मुताबिक, शहडोल जिला प्रशासन की टीम सामूहिक दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी के पुरानी बस्ती स्थित घर पर पहुंची।
भोपाल। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे बुलडोजर बाबा की छवि बना रखे हैं, वैसे ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी छवि मामा की बना रखी है और वहीं अब शिवराज योगी की राह पर चल पड़े हैं। जैसे वह माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार बुलडोजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसी तरह मामा शिवराज भी दुष्कर्म पीड़ितों और अपहरण करने वालों पर बुलडोजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसी कड़ी में शिवराज ने मंगलवार को रतलाम के जावरा में अपहरण और शहडोल में दुष्कर्म के आरोपियों के घर बुलडोजर चला। जानकारी के मुताबिक, शहडोल जिला प्रशासन की टीम सामूहिक दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी के पुरानी बस्ती स्थित घर पर पहुंची। पुलिस के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने शादाब के घर को बुलडोजर से गिरवाकर जमींदोज कर दिया। इससे पहले सोमवार को शादाब के घर पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया था, तभी यह साफ हो गया था कि किसी भी वक्त शादाब के घर पर बुलडोजर चल सकता है।
अपहरण के आरोपियों का जुलूस निकाला
वहीं रतलाम जिले के जावरा में सूदखोरी पर अधिक ब्याज के विवाद में युवक का अपहरण करने के आरोपी जहीरउद्दीन उर्फ फौजी, फिरोज व अय्यूब उर्फ लाला का पुलिस ने सोमवार को जुलूस निकाला। फिर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। शाम को प्रशासन व पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी भूरू, उसके साथी जहरउद्दीन उर्फ फौजी व उमर खां के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। ब्याज पर उधार दिए रुपयों के विवाद में रविवार दोपहर भूरू ने साथियों के साथ मिलकर 20 वर्षीय करणसिंह पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी ग्राम खजुरिया थाना बड़ावदा का अपहरण कर लिया था।
योगी से हो रही शिवराज की तुलना
अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रहे ऐक्शन को लेकर लोग शिवराज सिंह चौहान की तुलना सीएम योगी से भी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर लोग शिवराज के समर्थन में काफी कुछ लिख रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मध्यप्रदेश में बुलडोजर मामा शिवराज सिंह चौहान अपराधियों के लिए काल बन गए हैं।