मध्यप्रदेश

योगी की राह पर शिवराज: चौराहों पर लगे मामा बुलडोजर के होर्डिंग्स, समझें क्या है पूरा मामला

भोपाल। उत्तरप्रदेश में बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के के मामा बुलडोजर के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। यह होर्डिंग्स हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगवाए हैं। दरअसल युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के आरोपियों के ठिकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर के कारण अब शिवराज सिंह चौहान की छवि को बेटियों के मामा की तरह उनकी सुरक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है।

रामेश्वर शर्मा ने युवा सदन सहित कई जगहों पर होर्डिंग्स लगाए है। इस पर नारे लिखे है कि बहन बेटी की इज्जत से जिसने किया खिलवाड़, बुलडोजर पहुंचेगा उसके द्वार। बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा। रामेश्वर शर्मा ने इन होर्डिंग्स पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के लिए मोम से कोमल और अपराधियों के लिए बुलडोजर है। अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने के लिए रामेश्वर शर्मा ने सीएम का आभार व्यक्त किया है।

बुलडोजर से एक मकान को गिराते हुए दिखाए जाने के साथ शिवराज सिंह चौहान के चेतावनी भरे अंदाज की बड़़ी तस्वीर लगाई गई है। बता दें प्रदेश में अपराधियों पर हो रही कार्रवाई पर शिवराज सिंह चौहान की उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की राह पर चलने की चर्चा की जा रही है। यूपी में सीएम योगी ने भी अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस बोली कुर्सी बचाने योगी की राह पर
होर्डिंग पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि कुर्सी बचाने के लिये मामा अब योगी की राह पर चले है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ो में मध्यप्रदेश मामा के राज में बहन-बेटियों से अत्याचार में देश में नं.1 हैं। प्रतिदिन 23 बेटियां होती है अत्याचार का शिकार। 15 वर्षों में भी सुरक्षा नही दे पाये, अब चले बुलडोजर के नाम पर गुमराह कर रहे।

सलूजा ने कहा कि कई भाजपा नेताओ के नाम भी दुष्कर्म की घटनाओं में सामने आये है, क्या उनके घर से बुलडोजर चलाकर शुरूआत होगी? उन्होंने सीएम से पूछा कि माफियाओं के लिये जो 10 फीट का गड्डा खोदा था, उसका क्या हुआ, क्या उसे बुलडोजर से भर दिया। सलूजा ने कहा कि यह सब चुनावी इवेंट है। बेहतर हो बेटियों को सबसे पहले सुरक्षा दो। यह कुर्सी बचाने की कोशिश है। सब चुनावी इवेंट है।

श्योपुर और सिवनी में चला है बुलडोजर
गौरतलब है कि गैंगरेप और रेप की श्योपुर और स्विनी की दो घटनाओं में दो दिन के भीतर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर आरोपियों के ठिकानों को नष्ट किया है। श्योपुर में तो आरोपियों के सरकारी कब्जे कर बनाए गए मकान को गिराया गया है और सरकारी जमीन पर लगाई गई फसल को बुलडोजर से नष्ट किया गया है तो सिवनी में भी कमोबेश ऐसी ही कार्रवाई आज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button