प्रमुख खबरें

जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी दें बिहारियों को, 15 दिन में सुधर जाएंगे हालात, मांझी ने पीएम से की अपील

पटना। एक के एक करके कश्मीर (Kashmir) में बिहार (Bihar) के लोगों की हत्या (the killing) के साथ लोगों में गम और गुस्सा बढ़ने लगा है। रविवार को कुलगाम (Kulgam) में आतंकवादियों (terrorists) ने बिहार के दो युवकों की गोली मारकर हत्या (two youths shot dead) कर दी। इसके बाद बिहार का सियासी पारा (political mercury) चढ़ गया है। इस बीच बिहार के लोगों की हो रही हत्या को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पीएम से एक अपील की है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कश्मीर की जिम्मेदारी बिहार के लोगों को दे दें और वे लोग 15 दिनों में हालात सुधार कर दिखाएंगे।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना के एंटी-टेरर आपरेशन (Army Anti-Terror Operations) से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते जा रहे हैं। रविवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान बिहार के निवासी राजा और जोगिंदर के रूप में हुई है। इससे पहले शनिवार को भी आतंकियों ने पुलवामा (Pulwama) और श्रीनगर (Srinagar) में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार को निशाना बनाया गया था।





पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुखिया ने सोमवार को एक ट्वीट (Tweet) करते हुए लिखा, कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहे तो प्रधानमंत्री, अमित शाह से आग्रह है, कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा। बता दें कि इससे पहले कश्मीर में बिहार के लोगों पर हुए हमलों पर सीएम नीतीश कुमार ने भी चिंता जताई थी। उन्होंने प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात भी की थी। इसके अलावा मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button