प्रमुख खबरें

केरल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर: अब तक 18 लोगों की गई जान, दर्जनों लापता

तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) में कल से हो रही लगातार भारी बारिश (Havy Rain) से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात (flood like situation) बन गए हैं। बारिश के कारण कई जिलों में भूस्खलन की घटनाएं (Landslide Incidents) हुई है। जिसमें डेढ़ दर्जन लोगों की मौत (half a dozen people died) हो गई है। जबकि दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस बीच राज्य सरकार ने लोगों को बचाने के लिए सेना की मदद (help the army) मांगी है। भारी बारिश को देखते हुए पातनमथिट्टा, कोट्टायम, एनार्कुलम, इडुक्की, त्रिशूर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते 2018 और 2019 में आई बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है। केरल में आए इस संकट के बीच केंद्र सरकार (central government) ने राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का भरोसा जताया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आज केरल में जरूरतमंद लोगों के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। अमित शाह ने ट्विटर (Twiter) पर कहा कि केंद्र स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।

बताया जा रहा है कि केरल बाढ़ में मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। केरल में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कई लोग जख्मी हुए हैं। राज्य के ज्यादातर बांध पूरे भर गए हैं। वहीं, और पहाड़ी इलाकों में स्थित छोटे शहर और गांव राज्य के अन्य हिस्सों से पूरी तरह से कट गए हैं। वहीं, मौसम खराब होने के चलते पुलिस और रेस्क्यू टीमें प्रभावित इलाकों में नहीं पहुंच पा रही हैं।





इस बीच खबर यह भी आ रही है मध्य केरल में कल से हो रही बारिश में आज थोड़ी कमी आई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बुलेटिन में कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आगे अनुमान लगाया कि इस अवधि के दौरान केरल में अलग-अलग वर्षा होगी।

अलर्ट पर वायुसेना
डिफेंस प्रवक्ता ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के लिए एमआई-17 (Mi-17) और सारंग हेलीकॉप्टर (Sarang Helicopter) को स्टैंडबाय मोड में रखा गया है। लेकिन कोट्टायम में खराब मौसम के चलते रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया है। उधर, वायुसेना के विमान भी सुलूर में स्टैंडबाय मोड में हैं।

‘स्थिति गंभीर’
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन (Chief Minister P Vijayan) ने कहा, स्थिति गंभीर है। हालांकि, उन्होंने कहा, मौसम वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थिति ज्यादा खराब नहीं होने वाली। केरल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि थल सेना, वायु सेना और नौसेना के जवान कोट्टायम और इडुक्की जिलों के अंतर्गत आने वाले दो पहाड़ी गांवों कूट्टिकल और पेरुवंतनम के लिए रवाना हो चुके हैं। यहां नदियों का जलस्तर बढ़ने से घर बह गए हैं। यहां कई लोगों के फंसे होने की संभावना है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button