18.5 C
Bhopal

बारूद के धमाकों से फिर दहला मुरैना: आधी रात हुए भीषण विस्फोट में 4 की गई जान, इनमें सभी महिलाएं, आसपास के मकान भी हुए धराशाई

प्रमुख खबरे

मुरैना। मुरैना जिला एक बार फिर पटाखों और बारूद के धमाकों से दहल उठा है। आधी रात करीब 12 बजे एक मकान में जोरदार धमाके में जहां 4 की मौत हो गई है। वहीं आधा दर्जन घायल हुए हैं। मृतकों में सभी महिलाए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए मुरैना के जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है धमाका इतना भीषण था कि आसपास के तीन मकान भी धराशाई हो गए हैं, जबकि दो क्षतिग्रस्त हुए हैं। ब्लास्ट कोतवाली थाना इलाके के शहर के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी निवासी मुंशी राठौर के मकान में हुआ है।

तेज विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे
जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद मकान में आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे मलबे में दब गए थे। वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, धमाके की वजह से मुंशी के पड़ोस में बना राकेश राठौर का मकान भी ढह गया। उनकी पत्नी विद्या राठौड़ और पूजा राठौर की भी मौत हो गई। तेज विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और उन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मोहल्ले वासियों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। साथ ही घायलों को गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर किया।

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। मौके पर पहुंचे एसपी समीर सौरभ ने बताया कि अभी जांच कर रहे हैं। इस दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है।

इससे पहले भी हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि मुरैना जिले में लगातार विस्फोट पटाखे की सामग्री से हो रहे हैं, लेकिन पटाखे बनाने वाले लोगों पर पुलिस शिकंजा नहीं कर पा रही है। कुछ दिन पहले भी इस्लामपुर इलाके में तेज धमाका हुआ था, जिसमें मां और बेटी की मलबे में दबकर मौत हुई थी, उसके बावजूद भी पुलिस के अधिकारी पटाखे बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही हैं। पुलिस के अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। मौके पर पहुंचे एसपी समीर सौरभ ने बताया कि, अभी जांच कर रहे हैं, इसमें जो तथ्य सामने आएंगे, तभी कुछ कहा जा सकेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे