वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव बेस्ट रहता है। इन प्रोडक्ट्स का चुनाव करते समय याद रखें कि यह टॉप ब्रांड के हों अन्यथा आपकी स्किन पर साइड इफेक्ट भी हो सकता है।
बारिश के मौसम आते ही वातावरण में उमस बढ़ जाती है। जिसके कारण शरीर में पसीना ज्यादा आता है। इस मौसम में कोई प्रोडक्ट स्किन पर टिकता नहीं है। चेहरे का मेकअप पूरा बह जाता है। जिसे लेकर महिलाएं काफी चिंतित रहती हैं। दरअसल, सबसे ज्यादा लोग बारिश के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए घूमने जाते हैं और अपनी ट्रिप को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के फोटोशूट भी कराते हैं, लेकिन इस मौसम में मेकअप करना उतना ही बड़ा टास्क होता है। क्योंकि अच्छे से अच्छे ब्रांड का मेकअप भी मानसून में खराब हो जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ खास मेकअप टिप्स बताएंगी, जिससे आप मेकअप को टिकाऊ बना सकते हैं। तो जानिए मेकअप को लंबे समय तक चेहरे पर बरकरार कैसे रखें ।
वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट चुनें
मानसून में हमेशा वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करें। वॉटरप्रूफ मेकअप लंबे समय तक स्किन पर टिका रहता है। बारिश का पानी या अधिक पसीना आने पर भी यह कुछ प्रतिशत ही रिमूव होता है।खासकर दोपहर के समय वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव बेस्ट रहता है। इन प्रोडक्ट्स का चुनाव करते समय याद रखें कि यह टॉप ब्रांड के हों अन्यथा आपकी स्किन पर साइड इफेक्ट भी हो सकता है।
मेकअप लगाने से पहले बर्फ करें मसाज
मानसून के दौरान त्वचा में चिपचिपाहट होती है जिसके कारण मेकअप त्वचा पर टिकता नहीं है। मेकअप को टिकाऊ बनाने के लिए पहले अपनी त्वचा को तैयार करना होगा। मेकअप लगाने से पहले आप बर्फ के टुकड़ों से चेहरे पर 15 मिनट के लिए मालिश करें। ऐसा करने से त्वचा ठंडी रहेगी और मेकअप लगाने पर वो लंबे समय तक टिका रहेगा। आप चेहरे के साथ गर्दन पर भी बर्फ लगाएं।
पाउडर फाउंडेशन करें यूज
मानसून में आप लिक्विड फाउंडेशन लगाने के बजाय पाउडर फाउंडेशन लगाएं। इससे त्वचा में चिपचिपापन महसूस नहीं होगा। सबसे पहले चेहरे को माइल्ड क्लींजर से साफ करें। फिर त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं। उसके बाद मटर के दाने के बराबर प्राइमर लगाएं। फिर पाउडर फाउंडेशन को ब्रश की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। पाउडर फाउंडेशन पसीना सोख लेता है और चेहरे को ड्राई रखता है।
प्राइमर का जरूर इस्तेमाल करें
मानसून के दौरान मेकअप को टिकाऊ बनाने के लिए आप प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर लगाने से चेहरे पर मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। चेहरे पर फाउंडेशन या अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स अप्लाई करने से पहले थोड़े से प्राइमर को टी-जोन में लगाएं। ज्यादातर लोगों को इसी हिस्से में ज्यादा पसीना आता है।
मानसून में काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें
उमस के कारण चेहरे पर ज्यादा पसीना आता है और काजल या लाइनर बह जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें। काजल पेंसिल से आप लाइनर भी लगा सकते हैं और आईब्रो भी बना सकते हैं। मानसून के वक्त काजल पेंसिल टिकी रहती है। ऐसा हो सकता है कि कुछ घंटों बाद उसका रंग हल्का हो जाए पर आप उसे दोबारा अप्लाई कर सकते हैं। पेंसिल के इस्तेमाल से काजल, पसीने के साथ मिलकर बहता नहीं है। इन आसान टिप्स की मदद से आप मेकअप को टिकाऊ बना सकते हैं और त्वचा में पसीना आने से भी मेकअप ज्यादा खराब नहीं होगा।
मानसून में लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाएं
मानसून के दौरान आप ऐसी लिपस्टिक लगाएं जो लंबे समय तक टिकी रहे। आप लिक्विड मैट लिपस्टिक लगा सकते हैं। ये लिपस्टिक होठों को सुंदर तो बनाती ही है साथ ही लंबे समय तक होठों पर टिकी रहती है। आप ऑफिस जा रहे हैं या यात्रा कर रहे हैं, तो पाउडर मैट लिपस्टिक भी लगा सकते हैं। आप मानसून में लिपस्टिक की जगह लिप लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।