मध्यप्रदेश

उत्तर भारत की बर्फीली हवाओं से कांपा पूरा मध्यप्रदेश, पचमढ़ी का -0.5 तो उमरिया-नौगांव का पारा पहुंचा 1.2 डिग्री पर

भोपाल। उत्तर भारत (North India) से आ रही बर्फीली हवाओं (snowy wind) से पूरा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शीतलहर (cold wave) की चपेट आ गया है। ठंड ऐसी है कि लोग दिन में गर्म कपड़ा पहनने के बाद धूप और अलाव सेकते नजर आ रहे हैं। मप्र में चल रही शीतलहर के कारण पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री (Pachmarhi minimum temperature -0.5 degree) पर पहुंच गया है, तो वहीं उमरिया-नौगांव में पारा 1.2 डिग्री (Mercury 1.2 degree in Umaria-Nugaon) और ग्वालियर (Gwalior) में तापमान 1.8 डिग्री दर्ज हुआ है, जबकि भोपाल (Bhopal) में 3 दिन से पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने मध्य प्रदेश में नया रिकॉर्ड बनाया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में नौगावं सबसे ठंडा रहा, जहां न्‍यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया। वहीं उमरिया में न्‍यूनतम तापमान 2.1 डिग्री, ग्‍वालियर और पचमढ़ी में 2.2 डिग्री, खजुराहो में 2.4 डिग्री, रायसेन में 3 डिग्री और खरगोन में 4.4 डिग्री सेल्‍सियस रहा। मंगलवार को राजधानी भोपाल में न्‍यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया, जो सामान्‍य से 5.2 डिग्री सेल्‍सियस कम रहा। साथ ही यह पिछले दिन के न्‍यूनतम तापमान (3.4 डिग्री) के मुकाबले 2.4 डिग्री सेल्‍सियस अधिक रहा।

वहीं मप्र के ग्वालियर, चंबल, सागर और भोपाल में उत्तरी हवाओं के बढ़ने के कारण शीतलहर चलती रही। इन शहरों के असर से होशंगाबाद (hoshangabad) इंदौर (Indore) और जबलपुर संभाग (Jabalpur Division) में भी तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों (meteorologists) के मुताबिक हवाओं का रुख भी लगातार उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। जिसके चलते बफीर्ली हवाएं सितम ढा रही हैं। 23 दिसंबर से हवाओं का रूख बदलने के आसार है। जिसके चलते मौसम के मिजाज में कुछ गर्माहट आने की उम्मीद है।





दो तरफ की हवाओं से ठिठुरी राजधानी
प्रदेश में भोपाल , उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल संभाग में शीत लहर चलने का आरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 2 से 3 दिन तक सर्दी का असर रहने वाला है। भोपाल में दो तरफ कश्मीर और राजस्थान से बफीर्ली हवा आ रही है. राजस्थान से हवा टीवी शिवपुर कला से राजगढ़ होती हुई भोपाल पहुंच रही है। उत्तरी राजस्थान में कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. कश्मीर में बर्फ पिघलने के बाद वहां से भी बफीर्ली हवा आ रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 फीट ऊंचाई तक की हवा यानी सरफेस विंड बेहद सर्द है। इसके कारण प्रदेश के 46 जिले शीतलहर की चपेट में है। देश के सबसे ठंडे 30 शहरों में मध्यप्रदेश के 5 शहर शामिल हैं। शीतलहर के असर दिखाने के दौरान अब लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से निकलते वक्त गर्म कपड़ों का सहारा लेना बेहद जरूरी है ताकि सुरक्षित बने रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button