ताज़ा ख़बर

खट्टर का विवादित बयान: बोले- एक हजार लट्ठ वाले करेंगे किसानों का ट्रीटमेंट, विपक्ष हुआ हमलावर

चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि हर इलाके में एक हजार लट्ठ वाले ही किसानों का सही ट्रीटमेंट (Right treatment of farmers) करेंगे। उन्होंने आगे कहा- उठालो लठ ! उग्र किसानों (furious farmers) को तुम भी जवाब दो ! देख लेंगे। दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे ! इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो। खट्टर के इस बयान के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Congress leader Randeep Surjewala) ने इस मामले में ट्वीट कर आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा है कि अगर राज्य का मुखिया ही हिंसा फैलाने और कानून व्यवस्था (Law and order) को खत्म करने की बात करेगा तो प्रदेश में कानून और संविधान का शासन चल ही नहीं सकता। आज भाजपा (BJP) के किसान विरोधी षड्यंत्र का भंडाफोड़ हो ही गया। ऐसी अराजक सरकार को चलता करने का समय आ गया है।

वहीं खट्टर के बयान पर संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) ने पलटवार किया है। एसकेएम की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेशर्मी से कार्यकर्ताओं को लाठियों को उठाने और किसानों पर हमला करने के लिए प्रोत्साहित किया है। एसकेएम भाजपा सीएम के हिंसक इरादे (CM’s Violent Intentions) की कड़ी निंदा करता है और मांग करता है कि वह तुरंत माफी मांगे, और अपने संवैधानिक पद से इस्तीफा दें।





सरकार की सफाई
विपक्ष के हमलावर होने के बाद अब सरकार की तरफ सफाई सामने आई है। बयान में कहा गया है कि खट्टर के बयान वाले वीडियो में छेड़छाड़ (video tampering) कर और उसे आधा कट कर फैलाया जा रहा है। पूरे वीडियो को देखेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि उन्होंने क्या कहा था। मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं की एक इंटरनल बैठक के दौरान कार्यकतार्ओं को अनुशासन में रहते हुए किसी भी गलत काम का डटकर विरोध करने की बात की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोश के साथ होश और अनुशासन रख कर काम करना है।

यह कहा था खट्टर ने
मुख्यमंत्री ने वीडियो में कहा है कि कुछ नए किसानों के संगठन उभर रहे हैं, उनको अब प्रोत्साहन देना पड़ेगा। उनको आगे लाना पड़ेगा खासकर उत्तर और पश्चिम हरियाणा में, दक्षिण हरियाणा में यह समस्या ज्यादा नहीं है, लेकिन उत्तर पश्चिम हरियाणा के हर जिले में अपने 500 या 700 किसान या फिर एक हजार लोग खड़े करो, उनको वालंटियर बनाओ। फिर जगह-जगह शठे शाठयम समाचरेत… की बात कहते हुए सीएम ने सामने बैठे लोगों से पूछा इसका क्या मतलब है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button