खेल

बधिर धनुष और प्रियेषा को ऐसे मिली स्वर्ण सफलता

नई दिल्ली । खेल जगत से बहुत अच्छी खबर है ।  भारतीय निशानेबाज धनुष श्रीकांत (Indian shooter Dhanush Shrikanth) ने प्रियेषा देशमुख (Priyesha Deshmukh) के साथ मिलकर ब्राजील के कैक्सैस डो सुल (Caxias do Sul, Brazil) में चल रहे 24वें बधिर ओलंपिक (Deafylmpics) में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
धनुष और प्रियेषा ने प्रतियोगिता के छठे दिन स्वर्ण पदक मैच में जर्मनी के सेबेस्टियन हेरमैनी और सबरीना एकर्ट को 16-10 से हराया। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा जीतने के बाद धनुष का खेलों में यह दूसरा स्वर्ण पदक है।
तेलंगाना (Telangana) के रहने वाले धनुष हैदराबाद (Hyderabad) में ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग (Gagan Narang) की अकादमी में प्रशिक्षण लेते हैं।
भारत ने इस तरह से बधिर ओलंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीत लिये हैं। अभिनव देशवाल (Abhinav Deshwal) ने शुक्रवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा जीती थी।
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में शौर्य सैनी और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में वेदिका शर्मा(Vedika Sharma) ने कांस्य पदक जीते थे। इस तरह से भारत के केवल निशानेबाजी में ही पांच पदक हो गये हैं।
शौर्य और नताशा जोशी की जोड़ी 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मैच में यूक्रेन के अलेक्सांद्र कोस्तिक और वायलेट लाइकोवा से 8-16 से हार गयी।
भारत (India) ने बधिर ओलंपिक के लिए 65 सदस्यीय दल भेजा है जिसमें 10 निशानेबाज शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button