बंगाल चुनाव: पीएम की ब्रिगेड ग्राउंड में रैली से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने थामा भाजपा का दामन, स्टार प्रचारक की निभा सकते हैं भूमिका

कोलकाता। कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली है। रैली की शुरूआत से करीब एक घंटे पहले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थाम लिया। सूत्रों के मुताबिक, वे बंगाल में भाजपा के स्टार प्रचारक हो सकते हैं। मोदी की मेगा रैली के लिए भाजपा ने 10 लाख से ज्यादा समर्थक जुटाने का टारगेट रखा है। रैली के लिए 3 स्टेज बनाए गए हैं। यहां नॉर्थ बंगाल से आने वाली 3 ट्रेनों से समर्थक पहुंचे हैं। हर ओर केवल जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है।
बीजेपी नेताओं ने मिथुन का किया स्वागत
प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले ब्रिगेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए। बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती का मंच पर स्वागत किया। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय और दूसरे नेता मंच पर मौजूद रहे। मंच पर आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी के विभिन्न नेताओं ने स्वागत किया।
मिथुन के सवाल पर दिलीप घोष ने दिया ये जवाब
क्या मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के उट पद के उम्मीदवार होंगे? इस पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पहले उन्हें बीजेपी ज्वॉइन करने दें। उन्हें इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। दिलीप घोष ने कहा, ‘पहले उन्हें (मिथुन चक्रवर्ती) बीजेपी में शामिल होने दें। अभी मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है। हमने सुना है कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं। इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है।’