ताज़ा ख़बर

श्रीनगर में बड़ा आतंकी हमला: सुरक्षाबलों से भरी बस को दहशतगर्दों ने बनाया निशाना, हमले में दो जवान शहीद, एक दर्जन घायल

जम्मू। घाटी में एक बार फिर आतंकियों का खौफ (terror of terrorists) बढ़ने लगा है। हर बार की तरह आज सोमवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu &Kashmir) के श्रीनगर में कायराना हरकत को अंजाम दिया है। बेखौफ आतंकियों ने श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाके जेवन में सुरक्षाबलों (security forces) से भरी की एक बस पर फायरिंग (firing on the bus) की है। जिसमें दो जवान शहीद (two young martyrs) हो गए और करीब एक दर्जन जवान घायल (a dozen injured) हुए हैं। जिसमें एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी के सभी खतरे से बाहर है।

हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने ट्वीट (Tweet) कर इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक यह हमला जेवन इलाके के पंथा चौक (Pantha Chowk) पर हुआ है। हमले के बाद इलाके को घेर लिया गया है और सभी जख्मी पुलिसकर्मियों (injured policemen) को तत्काल अस्पताल में ले जाया गया है। हमलावर आतंकियों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब छह बजे जेवन इलाके में जब जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस की नौवीं बटालियन के जवानों को लेकर बस इलाके में स्थित आर्म्ड पुलिस काम्प्लेक्स (Armed Police Complex) के करीब पहुंची। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे दो-तीन आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ firing शुरू कर दी। जब तक जवान मोर्चा संभालते आतंकी बस पर घातक हमले को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

घायल जवानों के नाम
एएसआई गुलाम हसन
कांस्टेबल सज्जाद अहमद
कांस्टेबल रमीज अहमद
कांस्टेबल बिसंभर दास

संजय कुमार
विकास शर्मा
कांस्टेबल अब्दुल मजीद
कांस्टेबल मुदासिर अहमद
कांस्टेबल रवि कांत
कांस्टेबल शौकत अली
कांस्टेबल अर्शीद मोहम्मद
सफीक अली
कांस्टेबल सतवीर शर्मा
कांस्टेबल आदिल अली

आज ही 2 आतंकी मारे गए
इससे पहले, आज ही श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। दरअसल, सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि श्रीनगर के रंगरेथ में आतंकियों की मौजूदगी देखी गई है। इसके बाद सर्च आपरेशन (search operation) चलाया गया, जहां खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी और जवाब में दहशतगर्द मारे गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button