ताज़ा ख़बर

सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर: इस साल पुराने पैटर्न पर होगी ‘नीट एसएस 2021’

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) की फटकार के बाद सुपर स्पेशियलिटी (neet ss 2021) इस साल पुराने पैटर्न के तहत ही होगी। यह जानकारी आज बुधवार को केन्द्र सरकार (central government) ने शीर्ष अदालत को दी है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी (Additional Solicitor General Aishwarya Bhati) ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि नीट-एसएस 2021 इस वर्ष मौजूदा पैटर्न के अनुसार आयोजित की जाएगी। संशोधित पैटर्न को अगले साल से ही लागू किया जाएगा।

एशिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट को बताया कि नया पैटर्न अगले साल से लागू होगा। केंद्र सरकार ने पुराने पैटर्न से परीक्षा के आयोजन के लिए सुप्रीम कोर्ट से 2 महीने का समय मांगा है। बता दें कि नीट एसएस 2021 के पैटर्न में बदलाव करने पर कल सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को फटकार लगाई थी। कहा था कि देश में मेडिकल शिक्षा (medical education) और इसका नियमन व्यवसाय बन गया है। ऐसा लगता है कि पैटर्न बदलने की जल्दबाजी खाली सीटों को भरने के लिए है।

neet ss पैटर्न में अंतिम समय में किए गए बदलाव के खिलाफ 41 पीजी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की। इस पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह नए परीक्षा पैटर्न को लागू कर 10-11 जनवरी, 2022 को परीक्षा आयोजित करना चाहता। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को परीक्षा से कुछ समय पहले पैटर्न में बदलाव करने के लिए फटकार लगाते हुए अपने फैसले को स्थगित करने के लिए कहा। बता दें कि यह परीक्षा 13 और 14 नवंबर, 2021 को आयोजित की जानी थी।

 

 

चिकित्सा शिक्षा के लिए अच्छे संकेत नहीं
बेंच में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud), जस्टिस विक्रम नाथ (Justice Vikram Nath) और जस्टिस बीवी नागरत्ना (Justice BV Nagarathna) शामिल थे। केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भट्ट पेश हुईं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने सॉलिसिटर जनरल से कहा, आप नवंबर में परीक्षा के लिए अगस्त में बदलाव की घोषणा करते हैं। जब छात्र अदालत में आते हैं, तो आप परीक्षा को जनवरी में बदल देते हैं। यह देश में चिकित्सा शिक्षा के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button