प्रमुख खबरें

पंजाब और राजस्थान के कलह को खत्म करने सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। कांग्रेस (congress) में कलह को समाप्त कर चुनावी तैयारियों में कांग्रेस जुटने वाली है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने 24 जून (गुरुवार) को पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है।

इस बैठक में चुनाव वाले राज्यों को लेकर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) द्वारा जारी सर्कुलर (circular) में दी गई। जानकारी के अनुसार बैठक में महंगाई और पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि (petrol-diesel price hike) को लेकर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का जायजा लिया जाएगा।

संगठन की मजबूती के लिए पार्टी के भीतर सुधारों के लिए लगातार बढ़ रहे दबावों को देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
दरअसल सोनिया गांधी चाहती हैं जिन राज्यों में अगले साल चुनाव हैं वहां मचे घमासान को चुनाव से पहले खत्म कर लिया जाए।





वे पंजाब (panjab) और राजस्थान (rajsthan) में कलह खत्म करना चाहती हैं। कांग्रेस को यूपी (UP) , उत्तराखंड (Uttrakhand) और पंजाब में काफी उम्मीदें हैं वहां अगले साल की शुरूआत में चुनाव होंगे। यही वजह है कि पार्टी नेतृत्व कई राज्यों में बदलाव पर विचार कर रहा है। पार्टी को नए अध्यक्षों का भी चयन (Selection of new presidents) करना है जिनके चुनाव कोरोना के कारण स्थगित कर दिए गए थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button