1 जुलाई से स्कूल कॉलेज की लौट सकती है रौनक

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। कोरोना (corona) की दूसरी लहर (second wave) से राहत के बाद 1 जुलाई से शैक्षणिक संस्थान (educational institution) खोलने पर विचार चल रहा है। शिक्षा मंत्रालय इसके लिए गाइडलाइन (guideline) जारी कर सकता है।
उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन करते हुए स्कूल- कॉलेज चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेंगे। लगभग सभी राज्यों में बच्चों को स्कूलों और कॉलेजों में जाने की अनुमति देने के लिए एक लिखित सहमति आवश्यक होने की उम्मीद है।
बिहार (bihar) एक जुलाई से ऑफलाइन कक्षाओं (ofline class) के लिए स्कूल खोल सकता है। बिहार बोर्ड पहले ही कक्षा 10, 12 की परीक्षा आयोजित कर चुका है और परिणाम भी घोषित कर दिया है।
स्कूल- कॉलेज खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने कहा कि कोरोना के मामले कम होते हैं तो राज्य सरकार और शिक्षा विभाग दोनों ही शैक्षिक संस्थान खोलने के पक्ष में है। ज्यादा स्कूल-कॉलेज बंद होने से छात्रों का नुकसान हो रहा है। 5 अप्रैल से बंद राज्य के शैक्षणिक संस्थान चरणबद्ध ढंग से खुलेंगे। पहले उच्च शिक्षा के संस्थान खोले जाएंगे। फिर उच्च माध्यमिक और उसके बाद माध्यमिक। उसके बाद मध्य विद्यालय और सबसे अंत में प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार और विभाग चाहते हैं कि हालात बेहतर रहे तो जुलाई में शैक्षणिक संस्थान खोले जाएं।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन (Admission) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में संभावना है कि एमपी में कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूलों को जल्द खोला जाएगा। एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने कहा कि अभी स्कूलों को खोलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है। इस संबंध में कैबिनेट (Cabinet) का सामूहिक फैसला लिया जाएगा।
यूपी सरकार ने नहीं की घोषणा नहीं
वहीं, यूपी सरकार (up govt) अब तक राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा नहीं की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि 20 मई से सभी राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे और छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखी जाएंगी। इस बारे में प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारी पीएन सिंह (pn singh) ने बताया कि प्रदेश में स्कूल एक जुलाई से खुल सकते हैं, लेकिन अभी बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जायेगा।
शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा सकता है। शिक्षक स्कूल से ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे। इसके अलावा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के निर्धारण में ये शिक्षक अपनी भूमिका निभा सकते हैं। सरकार के आदेश पर ही स्कूल 30 जून तक के लिए बंद हैं और उनके आदेश पर ही आगे खुलेंगे।