अन्य खबरें

पीएम मोदी की वैक्सीनेशन नीति पर दो धड़ों में बंटी कांग्रेस, पढ़ें किसने क्या कहा

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा कल सोमवार को 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों फ्री में वैक्सीन (Vaccine) देने और इसका पूरा खर्च उठाने की बात कही थी। PM की इस घोषणा के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस (opposition party congress) अब दो धड़ों में बंटती नजर आ रही है। पार्टी के कुछ नेता तो इस घोषणा का स्वागत कर रहे हैं तो कुछ नेताओं ने सवाल भी खड़ा करना शुरू कर दिया है। ऐसे में देखा जाए तो पीएम की टीकाकरण नीति (vaccination policy) से कांग्रेस (Congress) का रुख स्पष्ट नहीं हो रहा है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार (Government) से सवाल किया है कि अगर टीके सभी के लिए मुफ्त हैं तो फिर निजी अस्पतालों (private hospitals) में पैसा क्यों लिया जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने सभी राज्यों के नागरिकों के लिए फ्री में टीका उपलब्ध कराने की PM की घोषणा को आधी-अधूरी बताया।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि मोदी सरकार ने 16 जनवरी 2021 से लेकर 7 जून 2021 तक तीन बार वैक्सीनेशन पॉलिसी (vaccination policy) बदली है। मनमोहन सिंह (Manmohan Singh), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी ने पिछले कई महीनों में बार-बार यह मांग रखी कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त टीका लगना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार ने इससे इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया, जिसके बाद अब जाकर सरकार जागी है।





कांग्रेस महासचिव ने कहा कि फिलहाल खुशी है कि हर नागरिक को मुफ्त टीका मुहैया कराने की मांग को केंद्र सरकार ने आधे-अधूरे ढंग से मान लिया है। PM अपने मुंह मियां- मिट्ठू बने। मोदी सरकार देर से आई लेकिन पूरी तरह दुरुस्त नहीं आई। उन्होंने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि क्यों सिर्फ 75 फीसदी वैक्सीन की खरीद की गई जबकि 25 फीसदी वैक्सीन प्राइवेट सेक्टर के हाथों में देकर लोगों को लूटने के लिए छोड़ दिया गया। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार बताए कि कैसे 31 दिसंबर तक 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन के दो डोज देगी।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने यह फैसला दबाव में लिया है, उन्होंने कहा कि जब राज्य की सरकारों ने केंद्र पर दबाव डालकर मुफ्त में वैक्सीन (free vaccine) देने की बात कही और सुप्रीम कोर्ट ने दखल दिया, उसके बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी लोगों के लिए वैक्सीन मुफ्त करने का फैसला करना पड़ा। इससे साफ होता है कि पीएम ने यह फैसला दबाव में लिया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी के लिए कोरोना टीकाकरण नि:शुल्क किए जाने की घोषणा को जनभावनाओं की जीत बताया है। गहलोत ने ट्वीट कर कहा था कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए गए अभियान #स्पीक फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन (#speak for free universal vaccination) में भाग लेने वाले सभी सांसद, विधायक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन को बधाई।’ गहलोत ने आगे लिखा कि आपकी भावना के कारण आज PM नरेंद्र मोदी को 18 साल प्लस सहित सभी देशवासियों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करनी पड़ी। यह जनभावनाओं की जीत है।





कांग्रेस नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) टीकों की खरीदारी एवं वितरण का जिम्मा अपने हाथ में लेने का केंद्र का फैसला उन राज्यों के लिए मददगार होगा, जिन्हें टीके खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अमरिंदर ने ट्वीट कर कहा कि अच्छी बात है कि केंद्र ने पूरे देश में सभी आयु वालों के लिए टीकों की खरीदारी एवं वितरण का जिम्मा अपने हाथ में लेने का फैसला किया है। मैंने (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी जी को निजी तौर पर दो बार पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि Covid-19 टीकों संबंधी संकट से निपटने का यही एकमात्र उपाय है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुफ्त टीकाकरण की घोषणा को देरी से लिया गया निर्णय बताते हुए सोमवार को कहा कि टीके की निरंतर आपूर्ति केंद्र सरकार (central government) कैसे करेगी, यह सबसे बड़ी चुनौती है। सीएम बघेल ने कहा कि पीएम ने जो घोषणा की है, यह ऐलान हमने विधानसभा में बजट सत्र में ही यह कर दिया था कि छत्तीसगढ़ में हम हर व्यक्ति का फ्री वैक्सीनेशन करेंगे।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें