ताज़ा ख़बर

दिल्ली की हवा में सुधार: 29 नवंबर से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी खत्म

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण (pollution in delhi) की स्थिति में सुधार के साथ ही स्कूल-कॉलेजों (school-colleges) को भी खोलने का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री (Delhi Environment Minister) गोपाल राय (Gopal Rai) ने राजधानी में प्रदूषण का स्तर सुधरने के बाद आज समीक्षा बैठक ली। बैठक के बाद गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और सभी तरह के शिक्षण संस्थान (educational institutions) 29 नवंबर से दोबारा खुलेंगे।

वहीं स्कूल खोलने के साथ ही दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों (government employees) के लिए दी जा रही वर्क फ्रॉम होम (work from home) की सुविधा भी 29 नवंबर से खत्म हो जाएगी। सोमवार से सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर जाकर काम करना होगा। कर्मचारियों को सार्वजनिक वाहनों (public vehicles) में यात्रा करने का सुझाव दिया गया है। उनके लिए विशेष बसों की व्यवस्था भी की गई है। प्रदूषण के कारण दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी वर्क फ्राम होम मोड में काम कर रहे थे।

Pollution की समस्याओं पर समीक्षा बैठक करने के बाद मंत्री गोपाल राय ने मीडिया को बताया कि पिछले तीन दिनों में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार सुधर रही है। वर्तमान समय में प्रदूषण दिवाली से पहले वाली स्टेज पर पहुंच गया है। मालूम हो कि पिछले कई सालों की तरह इस साल भी दिवाली के इर्द-गिर्द राजधानी की हवा प्रदूषित होने लगी थी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में लगातार सुधार आ रहा है।

इसके साथ ही सीएनजी से संचालित और इलेक्ट्रिक वाहनों को भी दिल्ली में 27 नवंबर से आने की इजाजत दे दी गई है। अन्य वाहनों पर तीन दिसंबर तक रोक जारी रहेगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में लगातार राजधानी के प्रदूषण को लेकर सुनवाई हो रही है। कोर्ट ने केजरीवाल सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी फटकार लगाई थी। इसके बाद, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर पर काबू पाने के लिए कई अहम कदम उठाए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button