मध्यप्रदेश

पति ने ऐसी दी प्रताड़ना कि चार साल में ढांचा बन गई युवती, जाने क्या है पूरा मामला

ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले (Gwalior District) से एक हैरान में डालने वाली खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक एक पति (Husband) प्रताड़ना (torture) की सभी हदें पार करते हुए अपनी 25 साल की पत्नी को बीते चार सालों से बंधक (Wife held hostage for last four years) बना रखा था। यहां तक पति उसे कभी भी पेट भर खाना भी नहीं देता था। भर पेट खाना न मिलने से पीड़िता टीबी की बीमारी (tuberculosis disease) का शिकार हो गई और वह 25 साल की उम्र में अब 50 साल से अधिक उम्र की दिखने लगी है। युवती का वीडियो वायरल (video viral) होने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल कर ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना (dowry harassment) का मामला दर्ज किया है।

इस मामले का खुलासा तब हुआ, उसका पति गुलफाम (husband gulfam) किसी काम से कही चला गया था, उसी समय सोनिया (Sonia) अपनी मां को खबर दी और पूरा हाल बताया। जिसके बाद मां बेटी के ससुराल पहुंची और बेटी को ससुराल से बाहर निकालकर सीधे पुलिस के पास पहुंच गई। बहोड़ापुर पुलिस (Bahodapur Police) ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ दहेज एक्ट (dowry act) का मामला दर्ज कर लिया है। ग्वालियर के रामजी का पूरा इलाके में रहने वाली सोनिया फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

ग्वालियर में चार साल से घर में बंधक बनी महिला की एक दर्द भरी कहानी सामने आयी है। बताया जा रहा है कि उस महिला को सिर्फ घर के काम के लिए उसे बाहर निकालते और फिर बंद कर देते। इतना ही नहीं, खाने-पीने के लिए रूखा-सूखा दिया जाता। चार साल तक वह कमरे में घुट-घुटकर रही। इस वजह से वह टीबी की बीमारी का शिकार हो गयी है। इस समय महिला की उम्र सिर्फ 25 साल है लेकिन प्रताड़ना से आज वह वास्तविक उम्र से दोगुनी आयु की लगती है।

शादी के चार साल बाद पति के जुल्म के खिलाफ अब महिला ने आवाज उठाई है। पीड़िता की शिकायत पर पति और ससुरालवालों के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया है कि पति उसे इसलिए बंधक बनाकर रखता था कि वह उसकी प्रताड़ना का जिक्र आसपास किसी से न कर दे। पड़ोसियों से बात कर अपने घर संदेश न पहुंचा दे।

बता दें कि सोनिया की शादी एक जनवरी 2018 को ग्वालियर में रहने वाले गुलफाम खां के साथ हुई थी। सोनिया की मां ने दमाद गुलफाम को शादी के दौरान एक बाइक दी थी। लेकिन शादी के बाद गुलफाम में बाइक बेच दी और सोनिया से मायके से दूसरी गाड़ी दिलाने की मांग करने लगा। जब सोनिया ने दहेज का विरोध किया तो उसे पीटने लगा। धीरे धीरे पति ने सोनिया को प्रताड़ित करने की सारी हदें पार कर दीं। उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा जाने लगा। करीब चार साल से सोनिया इसी तरह प्रताड़ित हो रही थी। इसी अत्याचार के बीच सोनिया ने एक बेटी और फिर एक बेटे को जन्म दिया।

दहेज एक्ट का मामला दर्ज
गुलफाम ने सोनिया को इसी तरह चार साल तक बंधक बनाकर रखा. इतने अरसे में सोनिया को कभी भरपेट खाना भी नहीं दिया गया. मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के कारण सोनिया को टी बी (tuberous culosis) की हो गई। बीमारी का इलाज कराने के बदले सोनिया को उसका पति, तांत्रिक, बाबा और हकीम के पास दिखाता रहा। धीरे धीरे सोनिया टीबी आखिरी स्टेज पर आ गई है। 27 साल की सोनिया अब 50 से ऊपर की दिखने लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button