लालू के परिवार में कलह! अब तेज प्रताप के पोस्टर से गायब हुए तेस्जस्वी, गरमाई बिहार की सियासत

पटना। क्या लालू प्रसाद यादव (Laloo Prasad Yadav) के परिवार में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है? क्या लालू परिवार में कलह की स्थिति है? पटना में लगे एक पोस्टर (posters) के जरिए ये सवाल सियासी गलियारों में घूम रहे हैं। दरअसल बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पोस्टरों से लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की तस्वीर गायब रहा करती थी, यहां तक की पार्टी के आधिकारिक पोस्टरों से तेज प्रताप गायब रहते थे। लेकिन अब उल्टा हो रहा है। तेजप्रताप के पोस्टरों से तेजस्वी की तस्वीर गायब हो गई है। जिसके बाद से कयास लगने लगे हैं कि लालू के परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
खबर के मुताबिक लालू के बड़े बेटे को तेजप्रताप ने RJD की छात्र बैठक बुलाई है, जिसमें संगठन से जुडे सभी पदाधिकारियों को रहने का निर्देश जारी किया गया है। इसी उपलक्ष्य में तेजप्रताप के समर्थकों ने पटना में एक पोस्टर लगाया है, जिसमें तेजस्वी यादव को जगह नहीं दी गई है। हालांकि इन पोस्टरों पर लालू यादव और राबड़ी देवी (Rabri Devi) मौजूद हैं, यहां तक की छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की भी तस्वीर लगी हुई है।
पोस्टर के आड़ में बदले की राजनीति
बता दें कि बीते 11 जून को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर लगाए गए पोस्टरों से तेज प्रताप यादव की तस्वीर गायब थी। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं यह पोस्टर की आड़ में राजनीतिक बदला तो नहीं? जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप पोस्टर में जगह न मिलने से खासे नाराज थे और यह नाराजगी मंच पर भी दिखी।