बुधवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने ईंधन के नए रेट जारी किए तो अहमदाबाद से पटना और भोपाल से चेन्नई तक पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया। यहां तक कि मुंबई में डीजल भी अब 100 रुपये से अधिक हो गया है।
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का क्रम बीते 8 दिनों से लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज को सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी है। बुधवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने ईंधन के नए रेट जारी किए तो अहमदाबाद से पटना और भोपाल से चेन्नई तक पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया। यहां तक कि मुंबई में डीजल भी अब 100 रुपये से अधिक हो गया है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर के हो गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे और डीजल के दाम में 85 पैसे बढ़े हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे, डीजल के दाम में 80 पैसे बढ़े हैं। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 75 पैसे, डीजल के दाम में 76 पैसे बढ़े हैं। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।
आठ दिन में 5.60 रुपए पेट्रोल हुआ महंगा
इस तरह 8 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 5.60 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, डीजल भी 5 रुपये 60 पैसे तक महंगा हुआ है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.01 रुपये और डीजल के लिए 92.27 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इससे पहले 21 मार्च को राजधानी में पेट्रोल का दाम 95.41 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था।
दिल्ली
पेट्रोल- 101.01 रुपये प्रति लीटर
डीजल-92.27 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल- 115.88 रुपये प्रति लीटर
डीजल-100.10 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल- 106.69 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 96.76 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता
पेट्रोल- 110.52 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 95.42 रुपये प्रति लीटर
बता दें कि 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। तब से अब तक सिर्फ एक दिन (24 मार्च) छोड़कर हर रोज कीमतों में उछाल आ रहा है। 29 मार्च की बढ़ोतरी को जोड़ लें तो 9 दिनों में पेट्रोल 5 रुपये 60 पैसे महंगा हो गया है। बता दें कि 24 मार्च को पेट्रोल के दाम स्थिर थे।
किस दिन कितने बढ़े दाम?
22 मार्च- 80 पैसे
23 मार्च- 80 पैसे
25 मार्च- 80 पैसे
26 मार्च- 80 पैसे
27 मार्च- 50 पैसे
28 मार्च- 30 पैसे
29 मार्च- 80 पैसे
30 मार्च- 80 पैसे
इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
अभी नहीं थमेगी पेट्रोल-डीजल पर महंगाई!
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फरवरी में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे, जिसका असर अब भारत में देखने को मिल रहा है। हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में अब क्रूड आॅयल के दामों में गिरावट आ चुकी है। लेकिन राष्ट्रीय बाजार में अब पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। 22 मार्च से अब तक यानी 9 दिन में 8 बार तेल कंपनियों ने वाहन ईंधन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अभी कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने वाला नहीं हैं।