मंत्री ओमप्रकाश सकलेजा वीडियो में कह रहे हैं कि जब उनके पास स्कूटर थी तो पेट्रोल की कीमत 50 पैसे बढ़ी थी और पिताजी ने स्कूटर घर पर रखवा लिया था। कांग्रेस उनके इस बयान को आज की महंगाई से जोड़ रही है क्या भाजपा सबको घर बैठाने की कोशिश कर रही है।
भोपाल। देश में बीते दो हफ्तों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। यही नहीं इस दौरान अब तक 10 रुपए से ज्यादा पेट्रोल की कीमतें भी बढ़ चुकी हैं। जिसके कारण देश में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है और इसका सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ रहा है। लगातार तेजी से बढ़ रही महंगाई को लेकर अब कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों पर हमलावर हो गए हैं। इन सबके बीच अब मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री ने भी बढ़ती महंगाई को लेकर अपनी पीड़ा बयां की है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मंत्री ओमप्रकाश सकलेजा वीडियो में कह रहे हैं कि जब उनके पास स्कूटर थी तो पेट्रोल की कीमत 50 पैसे बढ़ी थी और पिताजी ने स्कूटर घर पर रखवा लिया था। कांग्रेस उनके इस बयान को आज की महंगाई से जोड़ रही है क्या भाजपा सबको घर बैठाने की कोशिश कर रही है। कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि भाजपा प्रदेश के सभी लोगों को घर बैठाना चाह रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद आमजन की स्थिति का अंदाज लगाया जा सकता है। सलूजा ने कहा कि भाजपा मकसद है कि महंगाई इतना बढ़ा दो कि आम आदमी उसे सहन ही नहीं कर पाए।
यह बोले थे सकलेचा के पिता
वहीं भाजपा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर चुप्पी साधे हुए है। लेकिन शिवराज सरकार के एक मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा अपनी पुरानी पीड़ा को लेकर अपना दर्द बयां ही कर दिया। वे कह रहे हैं कि जब उनके पास स्कूटर थी तो उसी समय पेट्रोल 75 पैसे प्रति लीटर से 50 पैसे प्रति लीटर बढ़कर सवा रुपए प्रति लीटर हो गई। पिताजी ने उनकी स्कूटर घर में रखवा दी। पिताजी ने कहा कि सांसद बेटे होतो तो क्या होता है, इतना पेट्रोल का खर्च हम नहीं करेंगे।