ताज़ा ख़बर

पंजाब की जनता को चन्नी ने दी राहत, पेट्रोल में 10 और डीजल में 5 रुपए की कटौती

चंडीगढ़। केन्द्र सरकार (central government) ने दिवाली (Diwali) से एक दिन पहले पेट्रोल (petrol) में 5 और डीजल (diesel) में 10 रुपए की कटौती की थी। इसके बाद NDA शासित राज्यों ने भी वैट (VAT) में कटौती कर जनता को राहत दी। लेकिन कांग्रेस और विपक्षी शासित राज्यों (Congress and opposition ruled states) ने वैट में कोई कटौती नहीं की थी। इस बीच आज पंजाब (Punjab) की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार (Charanjit Singh Channi Sarkar) ने भी प्रदेश की जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल में 10 और डीजल में 5 रुपए की कटौती कर दी है। नई दरे आज आधी रात से लागू होंगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने इसकी जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि राज्य सरकार ने भी अन्य राज्यों की तरह पेट्रोल में 10 और डीजल में 5 रुपए की कटौती की है। चरणजीत सिंह चन्नी का यह कदम अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद जहां बीजेपी सरकारों ने वैट घटा दिया था तो कांग्रेस शासित राज्यों ने इससे इनकार कर दिया है।

पंजाब में हरियाणा से सस्ता हो जाएगा डीजल
सात नवंबर को पंजाब में पेट्रोल 105.02 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं डीजल 88.76 रुपये प्रति लीटर पर है। अब रविवार आधी रात से राहत लागू होने पर पंजाब में पेट्रोल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर के करीब होगी। डीजल की कीमत 83.76 रुपये के करीब होगी। रविवार को चंडीगढ़ में डीजल 80.90 व पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में पेट्रोल का दाम 95.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 86.53 रुपये प्रति लीटर पर है। पंजाब सरकार का फैसला लागू होने पर राज्य में डीजल हरियाणा की अपेक्षा सस्ते हो जाएगा। हालांकि ये दाम चंडीगढ़ की अपेक्षा अधिक होंगे।

गहलोत ने वैट घटाने से किया साफ इनकार
वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress government of Rajasthan) वैट घटाने से साफ तौर पर इनकार कर चुकी है। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कह चुके हैं कि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों पर वैट कम नहीं करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार को ही और अधिक टैक्स कटौती की नसीहत दी। गहलोत ने कहा, ”मेरा सुझाव है कि पेट्रोल, डीजल और गैस से एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और सेस के रूप में जो राजस्व केंद्र सरकार इकट्ठा कर रही है, उस पर राज्य सरकारें वैट लगाती हैं। महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार (central government) को इसमें और अधिक कमी करनी चाहिए। इससे राज्यों का वैट अपने आप ही कम हो जाएगा।”

पड़ोसी राज्यों से महंगे थे दाम
पंजाब में पेट्रोल व डीजल की कीमतें हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल से बहुत अधिक थीं। यह अंतर 10 रुपये से भी ज्यादा था। यही वजह है कि पंजाब के सीमावर्ती जिलों के लोग ईंधन भरवाने के लिए पड़ोसी राज्यों का रुख कर रहे हैं। पंजाब में पेट्रोल पंपों में ईंधन की बिक्री में 25 फीसदी तक की कमी आ चुकी है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ में पहले ही वैट को घटाया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button