प्रमुख खबरें

पीएम मोदी ट्विटर अकाउंट हैक मामला: थरूर के नेतृत्व वाली समिति ने पेगासस पर भी मंत्रालय से पूछे सवाल

नई दिल्ली। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter account hack) हो गया था। जिसकी जांच के लिए एक समिति बनाई गई है। जिसका नेतृत्व कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor) कर हरे हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार शशि थरूर के नेतृत्व वाली टीम ने इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों (Top officials of the Ministry of Electronics and Information Technology) से पेगासस (Pegasus) से जुड़े मामलों और पीएम मोदी के ट्विटर खाते के हैक होने को लेकर पूछताछ की। अधिकारियों ने डिजिटल (digital) क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर देने सहित सामाजिक/आनलाइन समाचार मीडिया मंच के दुरुपयोग को रोकने और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के विषय पर सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के समक्ष बयान दिए।

सूत्रों ने बताया कि कार्यवाही के दौरान समिति ने पेगासस को लेकर भी अधिकारियों से सवाल किए जिस पर अधिकारियों ने जवाब दिया कि मामला विचाराधीन है। एक सूत्र ने कहा, जब थरूर ने उनसे सहयोग करने को कहा, तो अधिकारियों ने यह कहकर सवाल टाल दिया कि उनके पास पेगासस पर कहने के लिए कुछ नहीं है। सवाल-जवाब के दौरान अधिकारियों ने डिजिटल दुनिया में महिला सुरक्षा पर विशेष जोर देने सहित नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और आनलाइन समाचार मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के विषय पर भी बात हुई।

समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक किए जाने को लेकर भी मंत्रालय के अधिकारियों से पूछताछ की, लेकिन सूत्रों ने दावा किया कि अधिकारी इससे अनभिज्ञ नजर आए और उन्होंने वही बताया जो सार्वजनिक रूप से पहले से ज्ञात है। बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर हैंडल रविवार को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया था और ट्विटर के समक्ष यह मामला उठाए जाने के बाद अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button