अन्य खबरें

सशस्त्र पुलिस बलों में ऐसे होगी हरियाली से खुशहाली

नयी दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry of India)  ने बड़े पैमाने पर हरित पहल करते हुए यह निर्णय लिया है कि देश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) (CAPF) के सभी प्रतिष्ठानों की छतों पर रूफटॉप सौर ऊर्जा पैनल (Rooftop solar energy pannel) लगाए जाएंगे।

गृह मंत्रालय के इस कदम से 71.68 मेगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा और देशभर में बड़ी संख्या में सुरक्षा प्रतिष्ठानों में हरित ऊर्जा का उपयोग किया जा सकेगा।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और शून्य-कार्बन (Zero-Carbon) वाली अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने की दिशा में बढ़ने की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) (NSG) के परिसरों में सौर ऊर्जा पैनल लगाने का फैसला किया गया है।

इस सिलसिले में केंद्रीय गृह सचिव और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव की मौजूदगी में शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता गृह मंत्रालय और भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) (SECI) के बीच हुआ है।

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सीएपीएफ और एनएसजी के परिसरों में एसईसीआई की कुल सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 71.68 मेगावॉट है। सीएएएफ के तहत सीआरपीएफ(CRPF), सीआईएसएफ(CISF), बीएसफ(BSF), आईटीबीपी (ITBP) और एसएसबी (SSB) आते हैं।

Web Khabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र… अपनी सास की लाड़ली हैं ये अभिनेत्रियां गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए ये जगह हैं अच्छी ऑफिस में बिना टेंशन के ऐसे करें काम…