25.1 C
Bhopal

पीएम विंध्यवासियों को एक साथ दे सकते हैं दो बड़ी सौगात: इधर उड़ेगा हवाई जहाज, उधर रफ्तार भरेगी रेल

प्रमुख खबरे

रीवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विंध्यवासियों को जल्द ही दो बड़ी सौगाते दे सकते हैं। एक ओर जहां पीएम मोदी रीवा के चोरहटा हवाई अड्डे का उद्घाटन कर सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर रीवा-सीधी रेल लाइन के गोविंदगढ़ स्टेशन से एक नई ट्रेन को हरी झंडी भी दिखा सकते हैं। दोनों ही उद्घाटन कार्यक्रमों को को लेकर जिम्मेदार विभागों द्वारा तैयारियां और जानकारियां संग्रहित की जा रही है।

चोरहटा स्थित हवाई अड्डा के उद्घाटन को लेकर हाल ही में संभावित तिथि सामने आई थी जिसमें उद्घाटन की प्रक्रिया वर्चुअल थी। अब इस आयोजन में एक और उद्घाटन शामिल हो रहा है जिसमें गोविंदगढ़ से एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। रेलवे सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गोविंदगढ़ से फिलहाल बिलासपुर तक के बीच में ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। ऐसे में रीवा से बिलासपुर के बजाय यह ट्रेन अब गोविंदगढ़-बिलासपुर के रूप में पहचानी जाएगी।

ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के नए गोविंदगढ़ स्टेशन को शुरू हुए 10 माह का वक्त हो चुका है। स्टेशन में टिकटों की बिक्री सहित गाड़ी के संचालन की संभावना शुरुआती दौर से ही जताई जा रही थी लेकिन जनता व जनप्रतिनिधियों की आवाज मुखर नहीं हो पाई। अब एक बार फिर इस बात की संभावना जोर पकड़ने लगी है कि जल्द ही गोविंदगढ़ से गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा। जिसमें स्टेशन में तकनीकी सहित अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति भी कुछ ही दिनों में होने की संभावना जताई जा रही है। रेलवे सूत्रों की मानें तो आगामी दिनों में गोविंदगढ़ से एक ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। जिसके लिए बोर्ड द्वारा सभी संभावनाओं को टटोला जा रहा है।

रेलवे द्वारा पड़ताल शुरू
गोविंदगढ़ से नई ट्रेन के संचालन के संबंध में बोर्ड द्वारा पड़ताल शुरू किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। सूत्र बताते हैं कि स्टेशन में कर्मचारियों के आवास को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही स्टेशन पहुंच मार्ग को दुरुस्त करने के लिए भी कार्रवाई जल्द कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि गोविंदगढ़ स्टेशन से सभी तरफ की ट्रेनों के लिए यात्री टिकट खरीद सकेंगे साथ ही उन्हें रिजर्वेशन की सुविधा भी मिलने लगेगी।

मेमू ट्रेन चलाने की उठी थी मांग
लगभग दो वर्ष पहले रीवा, सतना, मैहर, कटनी, मानिकपुर में मेमू ट्रेन चलाने को लेकर पत्राचार हुआ था जिसके बाद जबलपुर-मानिकपुर मार्ग के कई बड़े स्टेशनों से मेमू का संचालन शुरू किया गया लेकिन रीवा को यह सौगात नहीं मिल पाई थी। जिसके लिए लगातार प्रयास भी किए गए थे। बताया जा रहा है कि गोविंदगढ़ स्टेशन के निर्माण के बाद सांसद प्रतिनिधि राजीव खण्डेलवाल द्वारा गोविंदगढ़ से सतना के बीच एक दिन में तीन फेरा के लिए मेमू को चलाने के संबंध में जीएम व डीआरएम को पत्र भी दिया गया था।

सीधीवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
गोविंदगढ़ से ट्रेन का संचालन शुरू होने के साथ-साथ स्टेशन से रेल संबंधी प्रक्रिया सुचारू होने का सबसे बड़ा फायदा गोविंदगढ़ वासियों के साथ-साथ सीधी के लोगों को होगा जो रेल यात्रा के लिए सड़क मार्ग से रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचते थे। अब वे गोविंदगढ़ से ट्रेन के माध्यम से सीधे रीवा स्टेशन पहुंचकर संबंधित रेलगाड़ी से सफर कर सकेंगे। आपको बता दें कि ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना में गोविंदगढ़ से सीधी की ओर पटरी बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही सीधी से मुख्य पटरी का जुड़ाव हो जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे