पाक में सिद्धिविनायक मंदिर में तोड़फोड़ पर सख्त सुप्रीम कोर्ट, 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR र दर्ज

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर सिद्धिविनायक गणेश मंदिर (Siddhivinayak Ganesh Temple) को निशाना बनाया गया है। पंजाब प्रांत (Punjab Province) के सादिकाबाद जिले (Sadiqabad District) में भोंग शरीफ गांव में सिद्धिविनायक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) में वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में यह मामला आने के बाद पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और चीफ जस्टिस (chief Justice) आज इस मामले में सुनवाई करेंगे। बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।
पाक पुलिस की ओर 4 अगस्त शाम 5 बजे यह एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामले की जांच अब्दुल हमीद नाम के एक ASI को दी गई है। इस बीच पाक में हिंदू परिषद के अध्यक्ष और नेशनल असेंबली के सदस्य डॉक्टर रमेश कुमार वंकवानी (Ramesh Kumar Vankwani) ने ट्वीट (Tweet) कर बताया कि गणेश मंदिर पर हमले के बाद सही करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि उपद्रवी अचानक मंदिर के अंदर लाठी-डंडे के साथ घुसते हैं और तोड़फोड़ शुरू कर देते हैं। बेकाबू भीड़ ने मंदिर के कांच तक तोड़ दिए, जिनके पीछे मूर्तियां रखी हुई थीं। उपद्रवियों ने मंदिर के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचाया है। घटना के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस बल को तैनात कर मामले की जांच कर रही है।
विदेश मंत्रालय ने की आलोचना
मंदिर में तोड़फोड़ और आग लगाए जाने का मामला सामने आने के बाद भारत ने भी नाराजगी व्यक्त की है। केंद्र सरकार ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल रहा है।