ताज़ा ख़बर

पाक में फिर आहत हुई सिखों की भावनाएं: करतारपुर साबिह में बांटा जा रहा सिगरेट के पैकेट में प्रसाद

नई दिल्ली। पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (Pakistan Gurdwara Management Committee) एक बार फिर विवादों में घिर गई है। खबर के मुताबिक पाकिस्तान के करतारपुर दरबार साहिब (Kartarpur Darbar Sahib) में सिख श्रद्धालुओं (Sikh pilgrims) को सिगरेट पैकेजिंग मटेरियल (Cigarette Packaging Material) से बने डिस्पोजेबल पैकेट पर प्रसाद (Prasad on disposable packets) देने का मामला सामने आया है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) में वायरल हो रही हैं। जिनमें सिख भाईचारे की भावनाएं भी आहत हुई हैं। वहीं श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

सिख श्रद्धालुओं का कहना है कि कि पाकिस्तान में सिखों की धार्मिक भावनाओं का अपमान (insult to religious sentiments of sikhs) किया जा रहा है। वहीं अब पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अमीर सिंह (Pakistan Sikh Gurdwara Management Committee chairman Amir Singh) ने कहा है कि यह मामला तीन दिन पहले उनके संज्ञान में लाया गया है। हालांकि, उन्होंने यह कहकर इसे टालने की कोशिश की, कि यह कुछ ऐसे बदमाशों की शरारत है, जो कभी नहीं चाहते थे कि करतारपुर कॉरिडोर फिर से खोला जाए।

सिंह ने कहा, ‘हमने कभी भी प्रसाद बांटने के लिए ऐसे किसी पैकेजिंग मटीरियल का इस्तेमाल नहीं किया। हमने मामले की जांच की है। उसके आधार पर हम यह कह सकते हैं कि कुछ असामाजिक तत्व नहीं चाहते थे कि करतारपुर कॉरिडोर शुरू हो, इसलिए उन्होंने यह सरारत की है।’ उन्होंने कहा कि ‘पिन्नी प्रसाद’ को PSGPC की ओर से सादे बैगों में पैक करके बांटा जाता है। उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले को पीएसजीपीसी और पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ उठाएंगे।

दरअसल सिख श्रद्धालुओं को जिन जिन प्लेटों में प्रसाद दिया जा रहा है, उनमें कथित तौर पर एक तरफ करतारपुर तीर्थस्थल की तस्वीरें हैं और दूसरी तरफ सिगरेट ब्रैंड ‘गोल्ड स्ट्रीट’ की तस्वीरें हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ श्रद्धालु जो करतारपुर पहुंचे थे, उनकी ओर से यह मुद्दा उठाया गया था।





श्रद्धालुओं पीएसजीपीसी के प्रति जताई नाराजगी
श्रद्धालुओं ने पीएसजीसी प्रति नाराजगी जाहिर की है। पैकेटों पर एक तरफ श्री ननकाना साहिब है तो दूसरी तरफ गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की तस्वीर प्रकाशित हुई है। गौरतलब है कि 2020 से करतारपुर रास्ता खुलने बाद में भारत और दुनिया भर से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में स्थित श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाते हैं। इस दौरान संगत ननकाना साहिब में भी नतमस्तक होती हैं। वहां पहुंची संगतों को प्रसाद भी दिया जाता है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि संगतों को जो पैकेट में प्रसाद दिया गया, उनके अंदर सिगरेट के इश्तेहार वाले कागज का प्रयोग किया गया है।

सिरसा बोले- पाक अधिकारी कर रहे अपमान
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष (Former President of Delhi Sikh Gurdwara Management Committee) और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP leader Manjinder Singh Sirsa) ने भी घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने दावा किया कि एक श्रद्धालु ने इस तरह की प्लेट में प्रसाद पाकर अपने मोबाइल फोन से इसकी तस्वीर खींच ली थी। उन्होंने कहा, ‘इस हरकत ने पाकिस्तान के अधिकारियों के नापाक मंसूबों का पदार्फाश किया है। वो अल्पसंख्यकों को दबाने और उनका अपमान करने पर आमादा हैं। यह हैरान करने वाली बात है कि पवित्र सिख धर्मस्थल पर प्रसाद के लिए प्लेट बनाने को सिगरेट के पैकेजिंग मटीरियल का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button