खेल

भारत के पैसों से पल रहा पीसीबी, रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा (Chairman Rameez Raja) ने भारत (india) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मैच को लेकर अपने ही देश पाकिस्तान की पोल खोली है। रमीज राजा ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50 फीसदी ICC द्वारा दिए गए पैसों से चलता है और आईसीसी को 90 फीसदी पैसा भारतीय बाजार (Indian market) से मिलता है। उन्होंने कहा कि इसे संयोग ही कहेंगे कि पाकिस्तान आज तक वर्ल्ड कप (world cup) मैच में भारत को नहीं कराया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगर टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) में भारत को हरा दिया, तो एक इन्वेस्टर PCB को ब्लैंक चेक (blank check) देने के लिए तैयार है।

राजनीतिक संबंधों में दरार के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज (bilateral cricket series) नहीं खेली जाती है। यह दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट या फिर एशिया कप में आमने-सामने होती हैं। उन्होंने आगे यह भी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस दिन चाहे उस दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तहस-नहस हो सकता है। पीसीबी के चेयरमैन ने यह बात सीनेट स्टैंडिंग कमेटी आन इंटर-प्रोविंशियल कोआर्डिनेशन की मीटिंग के दोरान कही।





पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मौजूदा समय में वित्तीय संकट (Financial Crisis) झेल रहा है। हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलने आई थी लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वह वापस लौट गई। इसके बाद इंग्लैंड (England) की टीम ने भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ने आगे कहा, अगर हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत होती तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमें हमें इस्तेमाल कर के कूड़े के डिब्बे में फेंक देतीं। उन्होंने कहा बेस्ट टीम और बेस्ट क्रिकेट इकॉनमी दो बड़ी चुनौतिया हैं।

बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच 24 अक्टूबर को खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान की टीमें द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं, ऐसे में दोनों टीमें बस आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मैच 2019 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। वर्ल्ड कप में आज तक कभी पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button