मनोरंजन

नुपूर को अपनी राय रखने का पूरा हक, ये पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत है: बोलीं कंगना

मुंबई। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) ने एक बार बेबाक बयानबाजी की है। हालांकि इस बार उन्होंने यह बयान नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में दिया है। कंगना ने अपनी Instagram पर लिखा है, नुपूर अपनी राय रखने की हकदार हैं। मैं देख रही हूं हर दिन उन्हें हर तरह की धमिकयां मिल रही हैं। वो लोग लगभग हर दिन हिंदू देवताओं को अपमानित करते हैं। लेकिन क्या हम कोर्ट जाते हैं।

उन्होंने कहा कि नुपूर को अपनी राय रखने का पूरा हक है। ये पाकिस्तान (Pakistan) नहीं, बल्कि भारत (India) है। कृपया डॉन बनने की जरूरत नहीं है। हमारे पास अच्छी सरकार है, जिसे लोकतंत्र नामक प्रक्रिया के साथ चुना गया है। जो भूल गए हैं उनके लिए बस ये एक रिमाइंडर है। बता दें कि एक टीवी शो के दौरान भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा पैगंबर मुहम्मद (paigambar muhammad) पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा था, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से 6 साल के निलंबित कर दिया है। अब इसी मामले में कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अलकायदा ने आत्मघाती हमला कराने की दी धमकी
गौरतलब है कि नुपुर के इस बयान के बाद आतंकी संगठन अल कायदा (al Qaeda) की धमकी भरी चिट्ठी वायरल हो रही है। जिसमें लिखा है कि दिल्ली समेत मुंबई (Mumbai), गुजरात (Gujrat) और यूपी (UP) में फिदाइन अटैक (fidine attack) किए जाएंगे। अल कायदा की ओर से कहा गया है कि जिन्होंने पैगंबर मुहममद का अपमान किया है वो अब इंतजार करें, नतीजें जल्द सामने होंगे। जिहादी शरीर पर बम बाधकर ऐसा करने वाले लोगों को सबक सिखाएंगे। इन धमकियों के बाद सोशल मीडिया पर ये खबरें छाई हुई हैं।

इमरजेंसी की शूटिंग में व्यस्त हैं कंगना
वहीं कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी मूवी धाकड़ आई थी। जो बुरी तरह फ्लॉप हुई। वहीं वो अपनी अपकमिंग मूवी इमरजेंसी की शूटिंग शुरू कर दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button