परीक्षा से घबराएं नहीं, इसे त्योहार के रूप में लें: वार्षिक परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों से बोले मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्षिक परीक्षा पे चर्चा के कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को छात्रों के साथ बातचीत की। चर्चा के दौरान पीएम ने छात्रों से परीक्षा को त्योहारों के तौर पर लेने की सलाह दी। मोदी ने कहा, घबराया हुआ कौन है? आप या आपके माता-पिता? यहां अधिकतर लोगों के माता-पिता घबराए हुए हैं। अगर हम परीक्षा को त्योहार बना दें तो यह जीवंत बन जाएगा।
प्रधानमंत्री ने तालकटोरा स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वहां मौजूद लोगों से कहा, यह मेरा पसंदीदा कार्यक्रम है, लेकिन कोविड के कारण मैं आपसे नहीं मिल सका था। इससे मुझे काफी खुशी मिल रही है, क्योंकि मैं लंबे समय के बाद आपसे मिल रहा हूं। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पिछले चार वर्षों से परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। पहले तीन बार इसे दिल्ली में एक इंटरैक्टिव टाउन-हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया था। चौथा संस्करण पिछले साल सात अप्रैल को आनलाइन आयोजित किया गया था।
प्रधानमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का देश के हर वर्ग ने तहे दिल से स्वागत किया है। गुजरात के वडोदरा के केनी पटेल ने पूछा कि सही तैयारी (रिवीजन) और पर्याप्त नींद लेकर कोई भी पाठ्यक्रम कैसे पूरा किया जा सकता। मोदी ने कहा, आप इतने घबराए हुए क्यों हैं? आप पहली बार परीक्षा नहीं देंगे। अब आप आखिरी पड़ाव के करीब बढ़ रहे हैं। आपने पूरा समुद्र पार कर लिया है अब किनारे के पास आकर आपको डूबने का डर है?