अन्य खबरें

दिल्ली में इस साल भी नहीं फूटेंगे पटाखे, सरकार ने बताई यह वजह

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पिछले साल की ही तरह इस साल भी दिवाली (Diwali) पर पटाखों (firecrackers) के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग रोक लगा दी है। सरकार ने यह फैसला सर्दियों के मौसम में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) को काबू करने के लिए लिया है। इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सर्दी के दिनों में प्रदूषण के कारण दिल्ली की स्थिति खतरनाक हो जाती है इसलिए पिछले साल की तरह इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा।

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री से मिलने मांगा समय
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने राजधानी में प्रदूषण पर काबू करने के उपायों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Environment Minister Bhupendra Yadav) से मुलाकात का समय मांगा। इस संबंध में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री के सचिव ने केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव को एक पत्र लिखा है।





व्यापारियों से की ये अपील
केजरीवाल ने अपने एक अन्य ट्वीट (Tweet) में व्यापारियों से अपील की है कि, पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button