मोहाली ब्लास्ट: केजरीवाल बोले- यह कायराना हरकत, पंजाब की शांति भंग करने वालों के मंसूबे नहीं होंगे पूरे

नयी दिल्ली। पंजाब के महोली स्थित पुलिस इंटेलिजेंस यूनिट के हेडक्वार्टर पर कल सोमवार को हुए ग्रेनेड हमले के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके बाद चौकन्नी हुई पुलिस ने मोहाली-चंढीगढ़ सीमा को सील कर दिया है। यहीं नहीं, यहा गुरजने वाले सभी वाहनों चेकिंग भी शुरू कर दी गई है। अब इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया है।
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मोहाली में हुए विस्फोट को लेकर मंगलवार को ट्वीट कर कहा, मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति कायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ह्लमोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस कर रही है। जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की उसे बख़्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित खुफिया विभाग के मुख्यालय पर सोमवार रात को विस्फोट किया गया। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
बताते चलें कि पंजाब पुलिस की टीमें मामले की गहनता से जांच कर रही हैं और शहर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटनाक्रम के बाद डीजीपी और अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक कर सारी जानकारी हासिल की है और गहराई से जांच के आदेश दिए हैं। वहीं मान ने ट्वीट करते हुए लिखा है- मोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस कर रही है. जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की उसे बख़्शा नहीं जाएगा।