ताज़ा ख़बर

चंडीगढ़ से नहीं, बल्कि पंजाब के गांव और मोहल्लों से चलेगी नईसरकार, विधायक दल की बैठक में बोले मान

मोहाली (पंजाब)। पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद अब सरकार गठन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। जिसको लेकर शुक्रवार की शाम विधायकों की एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें भगवंत मान (Bhagwant Mann)  को विधायक दल का नेता चुना है। वहीं आम मान राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मान ने अपने सभी विधायकों से कहा कि पंजाब की नई सरकार (new government of punjab) अब चंडीगढ़ (Chandigarh) से नहीं, बल्कि सूबे के गांवों, वार्डों और मोहल्लों से चलेगी।

उन्होंने विधायकों से कहा कि चंडीगढ़ में कम से कम रहना है। हमें उस इलाके में जाकर काम करना है, जहां से हमने वोट मांगे थे। अब किसी भी व्यक्ति को काम करवाने के लिए चंडीगढ़ नहीं बुलाना है। बल्कि उनके इलाके में जाकर वहीं पर काम करने हैं। बैठक में भगवंत मान ने विधायकों को समझाया कि वह रोजाना 4-5 गांवों में अफसरों को साथ लेकर जाएं। वहां पर जाकर लोगों की दिक्कतों को सुनें और उनका मौके पर ही निपटारा करें।

लोग दफ्तरों और कचहरियों के चक्कर काटकर हार चुके हैं। लोगों के साथ किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं करना है। जो अफसर गांवों में नहीं जाना चाहते हैं, उन्हें चंडीगढ़ भेज दो। हमें पब्लिक का नौकर बनकर काम करना है, क्योंकि पूरे पंजाब को हमसे काफी उम्मीदें हैं। मैं काम के मामले में काफी सख्त हूं। सभी से विनती है कि सभी अपने काम को बढ़िया तरीके से करें। मेरी आप सभी से अपील है कि अहंकार न करें। हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया। सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए जहां से वे चुने गए हैं, न कि केवल चंडीगढ़ में रहें।




पर्चे दर्ज नहीं करने, बल्कि काम करवाने हैं
भगवंत मान ने विधायकों को नसीहत दी कि उन्हें अहंकार नहीं करना है। हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया। हम पंजाबियों के विधायक हैं। सरकार पंजाबियों ने बनाई है, सबके काम करवाने हैं। किसी पर पर्चे दर्ज करवाने के चक्कर में नहीं पड़ना है। बल्कि इलाकों में जाकर विकास के काम करवाने हैं।

सीएस और डीजीपी को किया तलब
विधायक दल की बैठक के नेता बनते ही भगवंत मान एक्शन में नजर आए। उन्होंने पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी वीके भावरा को तलब कर लिया। हालांकि उनके बीच किन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।





मेरे लिए सभी एमएलए मंत्री की तरह हैं
भगवंत मान ने कहा कि सरकार में मंत्री तो केवल करीब 17 ही बनेंगे। लेकिन आप सभी एमएलए मेरे लिए मंत्री की तरह हैं। उन्होंने कहा कि हमें अस्पताल, बिजली, सड़क और इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करना है। कोई भी विधायक किसी के पास अपने काम को लेकर जा सकता है। यह काम पहल के आधार पर किए जाएंगे, क्योंकि यह सभी काम पंजाब की जनता से जुड़े हैं। हमें अपने काम महीनों या सालों में नहीं करने हैं, बल्कि यह सभी काम तय दिनों में ही करने हैं।

16 मार्च को शपथ लेंगे मान
बता दें कि भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में 16 मार्च को खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण करेंगे, जो स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है। दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मान की मुलाकात के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने यह जानकारी दी। आम आदमी पार्टी 13 मार्च को अमृतसर में रोडशो करेगी और पंजाब के लोगों को उनके प्यार और विश्वास के लिए धन्यवाद देगी. शपथ ग्रहण समारोह और रोड शो दोनों में केजरीवाल शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button